Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान ने 02 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि शाहरुख खान उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर कुछ अपडेट दें सकते है। जिसके बाद फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म किंग का टाइटल रिवील कर दिया गया।
आपको बता दें, मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान मारपीट करते हुए, गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। मतलब एक बार फिर किंग खान अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं और बॉक्सऑफिस पर धमाल कर सकते हैं।
शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘किंग’
‘किंग’ का दमदार डायलॉग
शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर रेड चिलीज के यूट्यूब चैनल से उनकी आने वाली फिल्म को लेकर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया। जिसमें ‘किंग’ के टाइटल का आधिकारिक एलान किया गया।
इस वीडियो की शुरुआत एक समुद्री दृश्य के साथ हुई है। इसी के साथ इसके बैकग्राउंड से शाहरुख खान की आवाज है,जिसमें उन्होंने दमदार डायलॉग से फैंस का दिल ओर फिल्म में दिलचस्पी बढ़ा दी है। किंग खान ने कहां ‘कितने खून किए, याद नही। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में अहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है। और मैं उसकी वजह। हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम। ‘किंग’। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम

2026शाह को रिलीज होगी ‘किंग’
आपको बता दें , इस फिल्म के निर्देशके सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम-किंग’। यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी’।
इस फिल्म से जुड़े पूरे वीडियो में शाहरुख खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। एक्शन करते, गोलियां चलाते और मारधाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो के आखिरी सीन की बात करें तो ये दिल दहला देने वाला है, जहां वे अपने एक वार से सामने वाले का दांत तोड़ देते हुए दिख रहे हैं।
फैंस में दिख रहा ‘किंग’ को लेकर उत्साह
शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की पठान के बाद यह दूसरी फिल्म है, जिसको रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही किंग खान के फैंस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म रिलीज़ से पहले ही दर्शकों द्वारा इसे पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। कई लोगों सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए शाहरुख खान के इस अवतार की तारीफ कर रहे है, वहीं कुछ का कहना है कि एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आ रही है।
Read more: https://khabarindiatv.in/ट्रंप-का-दावा-पाकिस्तान-स/







