Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में कार सवार युवकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई करते उनकी वर्दी फाड़ते देखा जा रहा है। बात सिर्फ इतनी थी कि पुलिसकर्मी ने रॉन्ग साइड से आने पर उन्हें रोका लिया था। जिसके बाद गुस्साए युवकों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और मौके से गाड़ी लॉक कर फरार हो गए। लेकिन कार में सो रही 4 साल की बच्ची अंदर ही रह गई। ये देख बच्ची की मां उसे बाहर निकालने के लिए कोशिश करने लगी। जिसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चीख-चीख कर रो रही मां को चुप करा शीशा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला।
अब पढ़े मामला
Muzaffarnagar News: जानकारी के अनुसार, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर चंद्रा सिनेमा चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रोके जाने के बाद एक कार सवार युवक ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। आरोप है कि कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामीन अली की वर्दी फाड़ दी और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, कार में कुल पांच लोग सवार थे चालक, बच्ची, उसके माता-पिता और पिता का एक दोस्त। बताया गया कि यह परिवार दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र का रहने वाला है और छठी संस्कार में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर आया था।
अजीब गुंडई है!
ये लोग ट्रैफिक पुलिस को ही पीट रहे हैं. ये तस्वीर मुजफ्फरनगर की है. pic.twitter.com/p1x4hfxt3c
— Priya singh (@priyarajputlive) November 3, 2025
पुलिस मामले में क्या बोली?
Muzaffarnagar News: कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने मामले में बताया कि कार पूरी तरह लॉक थी और कोई भी खिड़की खुली नहीं थी, जिससे बच्ची की जान को खतरा हो सकता था। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली रवाना कर दी गई है। वहीं मामले में कार सवार महिला ने बताया कि हम लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। एक रिश्तेदार के यहां छठी संस्कार का कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए आए थे। तभी ये सारा हंगामा हो गया। झगड़े के बाद मेरी बेटी कार के अंदर ही सोते समय बंद हो गई। जिसे पुलिसकर्मियों ने शीशा तोड़ कर बाहर निकाला है।
ये भी पढ़े… Hapur News: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर







