ICC Women’s World Cup 2025: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रन की करारी शिकस्त देकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया।
भारत की ओर से फाइनल मैच में शेफाली वर्मा ने मैच विनिंग परफॉरमेंस करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार हासिल किया।
उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण 87 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में भी 2 विकेट झटके।
पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा ने असरदार गेंदबाजी करके कुल 22 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

The ICC Women’s World Cup 2025 में सभी अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट
वर्ल्ड कप ट्रॉफी – भारत
“रनर अप – दक्षिण अफ्रीका”
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) – शेफाली वर्मा
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – दीप्ति शर्मा
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन – लॉरा वुल्फार्ट
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट – दीप्ति शर्मा
दक्षिण अफ्रीका रही रनर-अप
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि प्राइज के तौर पर मिली है।
वहीं रनर-अप रही साउथ अफ्रीका की टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
BCCI ने विजेता टीम को दिया 51 करोड़ का इनाम
बीसीसीआई (BCCI) ने ICC Women’s World Cup 2025 में भारतीय टीम के जीतने के बाद 51 करोड़ रुपये इनाम में दिए हैं।
प्राइज मनी आईसीसी (ICC) द्वारा विश्व कप विजेता को दिए जाने वाले प्राइज मनी से भी अधिक है।
आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है।
आखिरकार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही पहली बार विश्व कप जीतने का मौका मिल पाया।
Read More: Guru Nanak Jayanti 2025: प्रकाश पर्व की तिथि व महत्व







