Chidawad Syrub News : जिले को झकझोर देने वाले कप सीरप कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात एक और गिरफ्तारी की है। एसपी के निर्देशन में गठित एसआईटी ने डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को बेंगलोर से गिरफ्तार कर सोमवार सुबह परासिया थाने पहुंचाया, जहां उनसे कई घंटे पूछताछ की गई।
बेंगलुरु से गिरफ्तार हुई ज्योति सोनी
Chidawad Syrub News : जानकारी के अनुसार, ज्योति सोनी परासिया में “अपना मेडिकल स्टोर” नाम से दवा दुकान चलाती थीं। जांच में सामने आए सबूतों और कैमिस्ट सौरभ जैन के बयान के आधार पर एसआईटी ने उन्हें आरोपी बनाया है। औषधि नियंत्रण विभाग पहले ही भारी गड़बड़ियों के चलते दुकान का लाइसेंस रद्द कर चुका है। पुलिस टीम बीते कई दिनों से उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और लोकेशन ट्रेस करने के बाद बेंगलोर में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कुल सात गिरफ्तारियां हुई
Chidawad Syrub News : हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। एसआईटी अब दवा आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। अब तक इस हाई-प्रोफाइल केस में कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं . जिनमें श्रीसन कंपनी के संचालक रंगनाथन, कैमिस्ट महेश्वरी, डॉ. प्रवीण सोनी, स्टॉकिस्ट राजेश सोनी, कैमिस्ट सौरभ जैन और एमआर सतीश वर्मा शामिल हैं।
जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा
Chidawad Syrub News : गौरतलब है कि जहरीले कप सीरप के सेवन से अब तक 22 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है और उसे जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े… http://दिग्विजय बोले उमर खालिद बेकसूर, भाजपा ने किया पलटवार







