Bihar News : भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को बिहार के दरभंगा जिले की हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता में विधानसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह है।
परिवारवाद फिर से न पनपे- सांसद शर्मा
Bihar News : उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान राज्य ने विकास और जनकल्याण के कई कार्य देखे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के बड़े-बड़े काम शुरू किए हैं और राज्य से जंगलराज का अंत किया है। सांसद शर्मा ने कहा कि यह जरूरी है कि बिहार में परिवारवाद की बेल फिर से न पनपे। बिहार विकास की दौड़ में भारत का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान स्पष्ट रूप से एनडीए की जीत की ओर है। सांसद आलोक शर्मा ने एनडीए प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।
बूथ अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट्स को किया संबोधित
Bihar News : सांसद आलोक शर्मा ने हायाघाट विधानसभा के चारों मंडलों में बूथ अध्यक्षों, पोलिंग एजेंट्स और रिलीवर एजेंट्स के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी जोश से भरते हुए प्रबंधन के जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव बिहार की दिशा तय करेगा।
Bihar News : उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गलती से बिहार में नीतीश – राहुल वाली गठबंधन की सरकार आ जाती है तो फिर से प्रदेश में जंगलराज होगा । बूथ की टीम को अनुशासनपूर्वक समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचना है, मॉक ड्रिल में भाग लेना है और मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म 17 (सी) लेकर ही वापस लौटना है। सम्मेलन में हायाघाट विधानसभा के प्रभारी जोधपुर के विधायक अतुल भंसाली, विधानसभा विस्तारक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।







