सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार यानी 4 नवंबर 2025 को Gold और Silver दोनों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश के घरेलू बाजारों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दोनों धातुओं के भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है। निवेशकों के मूड में बदलाव और डॉलर की चाल ने आज के कारोबार से दिनभर के लिए टक्कर दे दी है।
IBJA की रिपोर्ट
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,20,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का भाव भी चढ़कर 1,49,300 प्रति किलो हो गया।
दिल्ली के बाजार में मिला-जुला रुख
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना थोड़ा कमजोर हुआ, जबकि चांदी ने मजबूती दिखाई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 1,25,300 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो सोमवार की तुलना में करीब 300 रुपये कम है। वहीं, चांदी ने 1 हजार रुपये की छलांग लगाई, जिससे इसका भाव 1,54,000 प्रति किलो हो गया। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर की मजबूती के बावजूद घरेलू मांग में सुधार से चांदी को सपोर्ट मिला है।
MCX पर तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के दामों में तेजी दर्ज की गई। दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 483 रुपये की बढ़त के साथ 1,21,715 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वगीं, चांदी की बात की जाए तो दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में भी जोरदार उछाल देखा गया। यह 909 यानी 0.61% से बढ़कर 1,49,196 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमकी दोनों धातुएं
दुनिया भर के बाजारों में भी आज सोना और चांदी दोनों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.27% बढ़कर 4,007.45 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 0.66% की बढ़त के साथ 48.48 डॉलर प्रति औंस रही। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी प्रतिबंधों को लेकर बढ़ी अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने एक बार फिर सोना-चांदी की ओर रुख किया है।
क्यों बढ़ी कीमतें?
बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर इंडेक्स में हल्की गिरावट के चलते सोने में सपोर्ट मिला है। साथ ही, भारतीय बाजारों में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने के कारण घरेलू मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
सोमवार को ऐसा रहा बाजार
सोमवार को दिल्ली में सोना करीब 300 गिरकर 1,25,300 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 23 कैरेट यानी 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी उतनी ही गिरावट के साथ 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
वहीं, शुक्रवार को यह 1,25,000 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में सोमवार को बड़ी तेजी आई थी। ऐसे से इसका भाव 1,53,000 से बढ़कर 1,54,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।
Read More : चंद्रमा के राशि परिवर्तन का इन राशियों पर दिखेगा खास असर, खुलेंगे भाग्य के दरवाजे







