Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार यानी 6 नवंबर को होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में लालू यादव के परिवार की अंदरूनी लड़ाई सियासत के मैदान में साफ देखी जा रही है। जिससे बिहार की चुनावी लड़ाई में एक अप्रत्याशित मोड़ आने की संभावना है। इस बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तेजस्वी यादव बच्चे हैं, चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना थमा देंगे।
चुनाव के बाद हाथों में झुनझुना पकड़ा दिया जाएगा
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि महुआ विधानसभा से तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं। दूसरी ओर उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार महुआ आकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं। जब इस पर तेजप्रताप से जवाब मांगा गया तो उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि वे अभी बच्चे हैं और चुनाव के बाद उनके हाथों में झुनझुना पकड़ा दिया जाएगा। तेजस्वी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह हमारे इलाके में जाएंगे, तो हम भी उनके इलाके में जाएंगे। हम राघोपुर गए थे, एक बार फिर से जाएंगे।
दो सगे भाई भी एक दूसरे खिलाफ
Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लालू प्रसाद यादव को लेकर दिए गए बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि ये चुनाव है तो कोई कुछ भी कह सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव में टक्कर सिर्फ महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच तक सीमित नहीं रह गई है। इस चुनाव में दो सगे भाई भी एक दूसरे खिलाफ हैं। तेजस्वी यादव जहां राजद के बैनर तले इस चुनावी मैदान में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर उतर रहे हैं तो उनके बड़े भाई जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव भी चुनावी मैदान में दम भर रहे हैं। बताते चले कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेजस्वी यादव चुनावी प्रचार कर राजद के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। जबकि तेज प्रताप भी तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर तेजस्वी की चुनावी घोषणाओं पर हमला बोल रहे हैं। तेजप्रताप का मानना है कि चुनाव के वक्त कोई कुछ भी कह सकता है। चुनाव के बाद देखा जाएगा वादे कौन पूरे करेगा।
तेजू भैया की बेबाक राय तेजस्वी यादव के लिए।
“बच्चा है वो, चुनाव बाद उसको झुनझुना पकड़ाएंगे”@TejYadav14 #BiharElection2025 pic.twitter.com/wr3sIZIIl7— Rohit Jain ???????? (@Rohitjain2799) November 4, 2025
परिवारवाद पर गरजे अमित शाह
Bihar Election 2025: दरअसल, आज मंगलवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का नाम लेकर ‘परिवारवाद’ पर बड़ा हमला बोला है। मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वे युवा, गरीबों, किसानों और जीविका दीदी की चिंता नहीं कर सकते हैं। शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री। बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं। इन लोगों (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) के लिए कुर्सी खाली नहीं है। दोनों जगह कोई वैकेंसी खाली नहीं है। जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता कर सकते हैं? क्या वे जीविका दीदी, किसान, गरीब और मछुआरा की चिंता कर सकते हैं? इन सभी लोगों की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कर सकते हैं।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘तीन बंदरों की जोड़ी’ वाले बयान से चिढ़ गए अखिलेश, पलटवार कर योगी को दिया करारा जवाब







