पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) इस वक्त बड़े संकट में फंस गई है।
सोमवार रात से इसके विमान उड़ ही नहीं पा रहे हैं क्योंकि एयरक्राफ्ट इंजीनियरों ने काम बंद कर दिया है।
उन्होंने फ्लाइट्स को एयरवर्दीनेस क्लियरेंस देना रोक दिया है।
जो जरूरी तकनीकी मंजूरी होती है ताकि विमान उड़ सके, वो अब नहीं मिल रही।
इस वजह से देशभर में सभी उड़ानें ठप पड़ गईं।
12 फ्लाइट्स रद्द
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात 8 बजे के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं निकली।
करीब 12 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं और सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं।
इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में उमरा यात्रियों समेत कई लोग एयरपोर्ट पर परेशान बैठे हैं।
फिलगहाल, उड़ान कब शुरू होगी किसी को नहीं पता।
इंजीनियरों ने क्यों रोका काम?
PIA के इंजीनियरों की यूनियन सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान (SAEP) का कहना है कि उनका सब्र अब जवाब दे चुका है।
यूनियन का आरोप है कि पिछले 8 सालों से वेतन नहीं बढ़ाया गया।
ऊपर से स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी के बावजूद उन पर फ्लाइट्स को क्लियर करने का दबाव डाला जा रहा है।
इंजीनियरों ने साफ कहा है कि वो यात्रियों की जान खतरे में डालकर प्रबंधन की बात नहीं मान सकते।
उनका कहना है कि जब तक एयरलाइन के सीईओ अपना रवैया नहीं बदलते और उनकी शिकायतें नहीं सुनी जातीं, तब तक वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
प्रबंधन का जवाब
दूसरी तरफ, एयरलाइन के सीईओ ने इस हड़ताल को अवैध बताया है।
उनका कहना है कि यह पाकिस्तान के एसेंशियल सर्विसेज एक्ट, 1952 के तहत गैरकानूनी है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस हड़ताल के पीछे एयरलाइन के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश है।
सीईओ के मुताबिक, PIA प्रबंधन अन्य एयरलाइंस से तकनीकी मदद लेने की कोशिश कर रहा है।
इससे उड़ानें दोबारा शुरू की जा सकें।
हालाकिं, अब तक ऐसा कोई इंतजाम नहीं हो सका है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
PIA की उड़ानें बंद होने से आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कई लोग घंटों से एयरपोर्ट पर फंसे हैं।
कुछ उमरा के लिए सऊदी अरब जाने वाले यात्री परेशान हैं क्योंकि वीजा की समय सीमा खत्म हो रही है।
वहीं, कई यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स रद्द होने की सूचना आखिरी वक्त पर मिली, जिससे उन्हें होटल और आगे की यात्रा की भी चिंता सता रही है।
क्या जल्द उड़ानें शुरू होंगी?
फिलहाल, स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
एयरलाइन का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है।
फ्लाइट्स कब शुरू होंगी, इसका कोई भरोसेमंद जवाब नहीं है।
PIA पहले से ही आर्थिक संकट, पुराने जहाजों और कर्ज के बोझ से जूझ रही है।
अब इंजीनियरों की हड़ताल ने एयरलाइन को और मुश्किल में डाल दिया है।
Read More: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वंशवादी राजनीति पर लिखा लेख, पार्टी में मची खलबली







