BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। राज्य के कई जिलों में मतदाता पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने मतदान किया
BIHAR ELECTION : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाराहिया के इंटर-लेवल स्टेट-रन हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए 121 सीटें जीतकर बिहार में मजबूत सरकार बनाएगी। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जनता का पूरा समर्थन एनडीए के साथ है और 2010 से भी अधिक सीटें इस बार गठबंधन को मिलेंगी।
मतदाताओं से अपील वे बड़ी संख्या में आएं
राहुल गांधी के सेना से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी ने सेना पर बयान देकर खुद को शर्मिंदा किया है। उन्हें जमीनी मुद्दों की समझ नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी फटे जूते पहनकर चलने वाला जीवन जानते हैं, इसलिए जनता उनके साथ है।” वहीं, पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री नितिन नवीन ने मिलर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट जरूरी है।”
सुबह से ही दिखाने लगी लंबी कतारें
BIHAR ELECTION: राज्यभर के मतदान केंद्रों पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। एक मतदाता ने कहा, “वोट डालना केवल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। इस बार हम बदलाव और विकास के लिए वोट दे रहे हैं।” प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे। कई जिलों में सुबह से ही लंबी कतारें दिखीं, जिससे यह स्पष्ट है कि बिहार की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : बिहार के बच्चों को बिहार से बाहर न जाना पड़े : प्रशांत किशोर







