Test Cricket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की प्लेयिंग इलेवन तय हो गई है। विकेटकीपर बैटर के स्लॉट में ऋषभ पंत की 3 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। बुधवार शाम को बीसीसीआई ने लिस्ट जारी की, ऋषभ पंत को तमिलनाडु के नारायण जगदीशन की जगह चुना गया है।

“मेरे जज्बे ने कराई वापसी”
Test Cricket: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, यह टेस्ट इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला जा रहा था, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी पंत फिर भी नहीं रुके , वे उसी पीड़ित अवस्था में गए और क्रीज पर खड़े रहकर टीम के लिए बहुमूल्य रन अर्जित किए।
पंत के नाम 8 टेस्ट शतक
Test Cricket: ऋषभ पंत भारत के लिए 47 टेस्ट में 44.50 की औसत से 3427 रन बना चुके है पंत के नाम 8 शतक है, वे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में ऑलराउंडर का खिताब हासिल करने वाले आकाशदीप को आने वाली भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला में मौका मिला है, सेलेक्टर्स और कोचस का यह मानना है कि आकाशदीप सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन में आकाशदीप ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था, उन्होंने (94) गेंदों में (66) रन की बहुमूल्य पारी खेल कर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। अतः न्यू जीलैंड के खिलाफ खेलते हुए आकाशदीप ने फॉलोऑन बचाया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेयिंग इलेवन
Test Cricket: शुभमन गील (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन,देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरैल, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
Written by : Adarsh kathane
Read More: Guru Nanak Jayanti 2025 तीर्थयात्रा विवाद: पाकिस्तान ने 14 भारतीयों को लौटाया







