Baba Bageshwar Padyatra: हिंदूओं को एक और भारत को हिंदू राष्ट बनाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को दिल्ली के कात्यायनी माता मंदिर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का आगाज कर दिया है। उनकी इस यात्रा में हाजारों लोग हाथों में हिंदुत्व की ध्वजा लेकर पहुंच रहे हैं। साथ ही प्रशासन ने भी लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। यहीं नहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से संत भी आ रहे है।
हिंदुओं के लिए एक देश होना चाहिए
Baba Bageshwar Padyatra: यात्रा के शुरु होने से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं के लिए एक देश होना चाहिए। हिंदू राष्ट्र आज नहीं कल होगा। हम तलवार नहीं, विचारों की लड़ाई पर विश्वास करते हैं। हमें यात्रा के दौरान किसी के लिए गलत नहीं कहना है। इससे पहले कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि विचारों को जगाने वाली एक वैचारिक क्रांति है, जिसमें हर सनातनी की भागीदारी जरूरी है। इस पदयात्रा में 50,000 से भी ज्यादा श्रद्धालु और गाड़ियों का एक बड़ा काफिला शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ये यात्रा कात्यायनी माता मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में जाकर समाप्त होगी।
#BageshwarDham #Delhi #RSS #DhirendraShastri #सनातन_हिंदू #SanatanHinduEktaPadyatra #SanatanEkta #VHP #बागेश्वरधाम
बागेश्वर धाम की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ आज से शुरू,
नई दिल्ली. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बहुप्रतीक्षित ‘‘सनातन हिंदू एकता… pic.twitter.com/y2c7Wiwvgm
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) November 7, 2025
विश्व को एक नया संदेश दें कि हम हिंदू हैं
Baba Bageshwar Padyatra: आगे यात्रा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि पदयात्रा के दौरान जितनी भी जगह पड़ने वाली हैं। जैसे- जिरखौर, फरीदाबाद होडल, मित्रोल, पिथरा, सीकरी, कोसी जहां भी पदयात्रा पहुंचेगी। हम मिलकर विश्व को एक नया संदेश दें कि हम हिंदू एक हैं। उन्होंने बताया कि ये यात्रा 16 नवंबर को बांके बिहारी तक पहुंचेगी। ब्रज में ठाकुर जी के श्री चरणों समर्पित होगी। हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए हिंदू एकता का परचम थमा दें। उन्होंने भक्तों से कहा कि आओ हम हिंदूस्तानियों को जगा दें।
क्या है यात्रा का उद्देश्य?
Baba Bageshwar Padyatra: इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हिंदू समुदाय में एकता पैदा करना, विशेष रूप से जात-पात, छुआछूत, आंतरिक विभाजन जैसे सामाजिक विभाजन को कम करना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि जब तक हिन्दू समुदाय में एकता नहीं होगी, तब तक सनातन धर्म और समाज की सशक्तता नहीं आएगी। साथ ही, उन्होंने इस यात्रा को विचारों का आंदोलन बताया है। जिसमें हिन्दू धर्म, संस्कृति और वैचारिक ताकत को ऊँचा उठाना शामिल है।







