Home » बिहार » Bihar Election 2025: ‘भैया की सरकार आएगी तो कट्टा-फिरौती चलेगा’, औरंगाबाद में PM मोदी की दहाड़ से बदली चुनावी हवा!

Bihar Election 2025: ‘भैया की सरकार आएगी तो कट्टा-फिरौती चलेगा’, औरंगाबाद में PM मोदी की दहाड़ से बदली चुनावी हवा!

औरंगाबाद में PM मोदी की दहाड़ से बदली चुनावी हवा!

Bihar Election 2025: पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद, अब बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होगा है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनावी रंग में उतरकर जनसभाओं को संबोधित करना शुरू कर दिया हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद की जनसभा में राजद पर निशाना साते हुए कहा कि ‘जंगलराज वालों’ के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने बिहार की जनता को सतर्क करते हुए कहा कि ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा। लेकिन बिहार में ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहिए।

औरंगाबाद त्याग और बलिदान की धरती 

Bihar Election 2025: औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अनुग्रह बाबू और जगदेव बाबू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि औरंगाबाद त्याग और बलिदान की धरती है। मैं इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं। पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है। जनता के सामने एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है, कहीं टूरिज्म का विकास हो रहा है, कहीं टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है और कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

डंके की चोट पर राम मंदिर बनाकर दिखाया 

Bihar Election 2025: आगे पीएम मोदी ने कहा कि जहां जैसा सामर्थ्य है, वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है। सरकार के फैसलों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा “कहा था राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया। वादा किया था कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी और अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते हुए देखा। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाया कि उनकी सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसके अलावा, सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का वादा पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि 11 सालों में, हमारे रिटायर्ड फौजी भाइयों-बहनों और उनके परिवारों को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

इसी बीच, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा साक्षी है। यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का राजद ने अपमान किया। राजद ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वो पिछले 35–40 सालों से जीत नहीं पाई है। राजद ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, क्या वो बिहार की जनता के सगे हो सकते हैं?

ये भी पढ़े… UP News: अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आजम खान- ‘मैं सबसे बड़ा माफिया हूं’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल