Home » स्पोर्ट्स » बारिश ने रोका भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 का आखिरी मुकाबला, गाबा में बिजली कड़की तो खाली कराई गई सीटें

बारिश ने रोका भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 का आखिरी मुकाबला, गाबा में बिजली कड़की तो खाली कराई गई सीटें

भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत तो रोमांच से भरी रही, लेकिन बीच में मौसम ने खेल बिगाड़ दिया। बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के चलते फिलहाल खेल रोका गया है। सुरक्षात्मक वजहों से दर्शकों को स्टैंड्स के आगे के हिस्से से हटाया गया है।

बारिश रुकने से पहले भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों शानदार लय में दिखे। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे और पारी पर भारतीय टीम की मजबूत पकड़ बनाए रखी।

अभिषेक शर्मा का कमाल

अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में अपने टी-20 करियर के एक हजार रन पूरे कर लिए। शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाए। हालांकि, किस्मत ने भी उनका साथ दिया ,उन्हें दो जीवनदान मिले। पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर बेन ड्वारशस ने उनका कैच छोड़ दिया। इन मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए अभिषेक ने तेज रफ्तार से रन बनाए।

कप्तानों ने रखा भरोसा

इस मैच में दोनों कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन में लगभग कोई बदलाव नहीं किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पिछली टीम को जस का तस रखा, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बदलाव किया। इसमें तिलक वर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला। रिंकू के आने से टीम की फिनिशिंग स्ट्रेंथ और बढ़ने की उम्मीद है।

सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है, जबकि पहला मैच बेनतीजा रहा था। आज अगर भारत यह मैच जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरी बार टी-20 सीरीज अपने नाम करेगा। अब तक भारत ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है और टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के मूड में है।

मैदान पर बारिश ने बढ़ाया सस्पेंस

गाबा के ऊपर घने बादल छाए हुए हैं और बिजली चमकने के कारण अंपायरों ने तुरंत खेल रोक दिया। दर्शकों को भी सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए। मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की बारिश कुछ देर और चल सकती है, लेकिन जैसे ही हालात ठीक होंगे, मैच दोबारा शुरू हो सकता है।

प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

Read More: जगह के हिसाब से अलग होते हैं ये शब्द; जानें बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम का असली फर्क

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल