बेंगलुरु NEWS: सवारी के दौरान राइडर ने पैर पकड़ने की कोशिश, युवती ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती। बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक युवती ने रैपिडो बाइक टैक्सी राइडर पर सवारी के दौरान उसके पैर को जबरन पकड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर पूरी घटना साझा की। उसने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी। युवती ने लिखा,“राइडिंग के दौरान कैप्टन ने जबरन मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं समझ ही नहीं पाई, इसे रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। मैंने कहा, ‘भैया, क्या कर रहे हो, मत करो, ’ लेकिन वह नहीं रुका।”
राहगीर ने की मदद, कैप्टन ने मांगी माफ़ी
बेंगलुरु NEWS: युवती के मुताबिक जब वह घर पहुंची तो एक राहगीर ने उसकी परेशानी देखी और जब उसने पूरी बात बताई, तो उस शख्स ने राइडर से बात की। राइडर ने माफ़ी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन जाते-जाते उसने युवती की ओर उंगली उठाई, जिससे वह और असुरक्षित महसूस करने लगी। युवती ने कहा, “मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं सहना चाहिए, न कैब में, न बाइक पर, न कहीं भी।”
पुलिस और रैपिडो दोनों हरकत में
बेंगलुरु NEWS: बेंगलुरु सिटी पुलिस ने युवती की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे संपर्क और लोकेशन डिटेल साझा करने को कहा ताकि औपचारिक जांच शुरू की जा सके। वहीं, रैपिडो कंपनी ने भी बयान जारी कर चिंता जताई, “आपकी हालिया यात्रा के दौरान कैप्टन के अनुचित व्यवहार के बारे में जानकर हम बेहद चिंतित हैं। आपकी सुरक्षा और आराम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया हमें मामले की जांच के लिए कुछ समय दें।”
यह भी पढ़ें: BIHAR ELECTION : मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की झड़प, फायरिंग की खबर – विधायक अशोक सिंह के भतीजे घायल







