खेसारीलाल यादव NEWS: बेतिया के नरकटियागंज में आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव के समर्थन में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का रोड शो चल रहा था। भीड़ का शोर, गानों की धुन और नारेबाज़ी इतनी तेज़ थी कि एंबुलेंस का सायरन भी उसमें खो गया। इसी बीच सूफिया देवी नाम की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराहती हुई 45 मिनट तक एंबुलेंस में फंसी रही, लेकिन किसी ने नहीं सुना।
सड़क पर जश्न, पर दर्द की आवाज़ दब गई
खेसारीलाल यादव NEWS: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल से सूफिया देवी को गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफर किया गया था। मगर रास्ते में खेसारीलाल यादव के रोड शो ने रफ्तार रोक दी। जुलूस में लोगों की भीड़ और म्यूज़िक की गूंज के बीच एंबुलेंस वहीं अटक गई।
एंबुलेंस की सायरन बनी ‘साइलेंट चीख’
खेसारीलाल यादव NEWS: करीब 45 मिनट तक नरकटियागंज चीनी मिल मोड़ पर एंबुलेंस खड़ी रही। सूफिया देवी दर्द से तड़पती रहीं, पर रोड शो की भीड़ में किसी ने नहीं देखा। जब रैली धीरे-धीरे आगे बढ़ी तब जाकर एंबुलेंस को रास्ता मिला और वह अस्पताल की ओर निकल सकी।
क्या वोट की आवाज़ अब इंसानियत से ऊंची हो गई?
खेसारीलाल यादव NEWS: जब बड़े नेता अक्सर एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले रोक देते हैं, तो ऐसे में बेतिया की यह घटना सोचने पर मजबूर करती है, क्या चुनावी शोर अब मानवीय संवेदना को पूरी तरह दबा चुका है?
यह भी पढ़ें: PM MODI: मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जानिए क्या है वजह







