Home » मध्य प्रदेश » RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: पचमढ़ी में अचानक क्यों पहुंचे राहुल? क्या कुछ हुआ समझिए

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: पचमढ़ी में अचानक क्यों पहुंचे राहुल? क्या कुछ हुआ समझिए

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI:

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पचमढ़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों और रणनीतिक टीम ने हिस्सा लिया।

गुटबाजी पर चर्चा, समन्वय पर जोर

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान गुटबाजी का मुद्दा प्रमुखता से उठा। राहुल गांधी ने सभी नेताओं से कहा कि मतभेदों को भुलाकर पार्टी के हित में एकजुटता के साथ काम करें। नेताओं ने भी सहमति जताई कि संगठन में समन्वय और संवाद को बढ़ाने के लिए PAC और सामान्य समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए।बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी के निर्णय ‘एकला चलो’ की बजाय सर्वसम्मति से लिए जाएँ ताकि पार्टी  स्तर पर कार्यकर्ताओं का विश्वास मजबूत हो।

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI
                                                                RAHUL GANDHI IN PACHMARHI

पटेल के बयान पर चर्चा

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल के बयान का मुद्दा भी उठा। राहुल गांधी के सामने पटेल ने सफाई देते हुए कहा,मैंने जो बयान दिया, वह पार्टी के हित में था। मेरा किसी को आ हत करने का इरादा नहीं था। राहुल गांधी ने सभी नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का संदेश दिया।

जीतू पटवारी ने मांगा सहयोग

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं से सहयोग की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस बहुत मामूली अंतर से पिछली बार चुनाव हारी थी, लेकिन इस बार हिम्मत और एकजुटता से लड़ेंगे, तो सरकार कांग्रेस की बनेगी

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI
                                      RAHUL GANDHI IN PACHMARHI

दिग्विजय का जीत का प्लान सौंपा

RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को जीत का ब्लूप्रिंट प्लान सौंपा। इस योजना में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, मतदाता संपर्क बढ़ाने और युवाओं को सक्रिय करने पर फोकस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गांव-गांव तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी और हर बूथ, हर घर तक कांग्रेस का संदेश पहुँचाना होगा।

पचमढ़ी की यह बैठक कांग्रेस के लिए चुनावी तैयारी का अहम पड़ाव मानी जा रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने साफ संदेश दिया है  एकजुटता, अनुशासन और जमीनी मजबूती ही 2025 के चुनाव में सफलता की कुंजी होगी।

 

यह भी पढ़ें…RICHA GHOSH DSP: वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियन ऋचा घोष कैसे बनीं डीएसपी,जानिए

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल