PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार का दिन उनके राष्ट्र समर्पण और अथक कार्यशैली का प्रतीक रहा। केवल 11 घंटों में 1,680 किलोमीटर की यात्रा करते हुए उन्होंने पांच प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लगभग 5 घंटे उड़ान में बिताए और बिना किसी विश्राम के कई राज्यों की सीमाएं पार कीं।
वाराणसी से शुरुआत
PM MODI: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिन की शुरुआत वाराणसी से की। सुबह 8 बजे उन्होंने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें निम्नलिखित रूट्स पर चलेंगी बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली, एर्नाकुलम-बेंगलुरु इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आधुनिक, तेज़ और आरामदायक रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा।
बिहार में चुनावी रैलियां
PM MODI: वाराणसी से निकलकर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे सीतामढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। स्थानीय लोगों ने माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

पीएम मोदी ने कहा
PM MODI: इसके बाद प्रधानमंत्री ने दोपहर 1 बजे बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह बिहार में उनके चुनाव प्रचार का अंतिम कार्यक्रम था। पीएम मोदी ने कहा, “मैंने बिहार के सपनों और संकल्पों को लेकर इस चुनाव अभियान में व्यापक चर्चा की है। यह चुनाव किसी नेता का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का चुनाव है।”
कुशीनगर से दिल्ली वापसी और…
PM MODI: बेतिया की सभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर गए और वहां से लगभग 1.35 घंटे की उड़ान के बाद दिल्ली पहुंचे। शाम 5 बजे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी सहायता वितरण तंत्र की मजबूती” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि “देश की न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में कानूनी सहायता वितरण तंत्र की मजबूती बेहद आवश्यक है।”
लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात
PM MODI: दिन के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचे। उन्होंने उनसे मुलाकात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी का यह व्यस्त दिन उनके समर्पण, ऊर्जा और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट संकल्प को दर्शाता है। 11 घंटे की इस लंबी यात्रा ने एक बार फिर साबित किया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्य को एक मिशन की तरह निभाते हैं — “राष्ट्र प्रथम” के भाव के साथ।
यह भी पढ़ें…RAHUL GANDHI IN PACHMARHI: पचमढ़ी में अचानक क्यों पहुंचे राहुल? क्या कुछ हुआ समझिए







