BIHAR ELECTION : केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को बिहार के सासाराम और औरंगाबाद में जनसभाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू यादव का आलू वाला समोसा अब बेस्वाद हो गया है, जबकि लोगों को एनडीए का आलू और पनीर वाला समोसा ज्यादा पसंद आ रहा है।”

लालू का “समोसा”अब रास नहीं
BIHAR ELECTION : राजनाथ सिंह ने कहा कि वह दौर अब खत्म हो गया जब कहा जाता था “जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से लालू का “समोसा” अब लोगों को रास नहीं आ रहा। जनता अब विकास, सुशासन और स्वच्छ राजनीति का स्वाद चखना चाहती है, जो एनडीए की पहचान है।
अब हालात बदल रहे
BIHAR ELECTION : रक्षा मंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के कई नेता आज भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं, जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक जीवन पूरी तरह बेदाग है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से कभी राजनीति को भ्रष्टाचार का अड्डा कहा जाने लगा था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।
“लालटेन युग” खत्म हो गया – राजनाथ
BIHAR ELECTION : राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार अब “लालटेन युग” से निकल चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश अंधकार से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनी थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, और आज देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
विकसित राष्ट्रों शामिल होगा भारत
BIHAR ELECTION : उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होगा बशर्ते बिहार जैसे राज्य भी विकास की इस रफ्तार में कदम से कदम मिलाकर चलें।
ये भी पढ़े … ”BIHAR ELECTION : “निशिकांत दुबे का पलटवार – गांधी परिवार ‘वोट चोरों’ का इतिहास लेकर दूसरों पर लगा रहे आरोप”







