BIHAR ELECTION : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को सासाराम में आयोजित विशाल जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राजग को घुसपैठियों का वोट नहीं चाहिए, एनडीए सरकार युवाओं और जीविका दीदियों के वोट से बनेगी।”
हम घुसपैठियों से वोट नहीं मांगते
BIHAR ELECTION : अमित शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने घुसपैठियों को वोट बैंक बना लिया है और अब वे बिहार में “घुसपैठिया कॉरिडोर” तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “हम घुसपैठियों से वोट नहीं मांगते, हम युवाओं की मेहनत और दीदियों की आत्मनिर्भरता पर भरोसा करते हैं।”
एक-एक घुसपैठिए को बाहर
BIHAR ELECTION : शाह ने कहा कि राहुल-तेजस्वी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए थी, जबकि घुसपैठिए देश की सुरक्षा और गरीबों के अधिकारों के लिए खतरा हैं। उन्होंने सासाराम की धरती से चेतावनी दी “राजग सरकार बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालेगी।”
हम गोले से जवाब देने में सक्षम
BIHAR ELECTION : गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और लालू राज के दौर में आतंकी घटनाएं आम थीं, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद और पाकिस्तान दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “अब आतंकी गोली चलाएंगे, तो हम गोले से जवाब देंगे और वो गोले बिहार की डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे।”
माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा – शाह
BIHAR ELECTION : अमित शाह ने आगे कहा कि बाबर, अंग्रेजों और कांग्रेस-राजद ने बार-बार भगवान राम और माता सीता के सम्मान में रोड़े अटकाए। लेकिन मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, और अब बिहार में साढ़े 800 करोड़ की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है।
राजग पांच पांडवों की तरह एकजुट
BIHAR ELECTION : उन्होंने कांग्रेस पर बाबू जगजीवन राम का अपमान करने का भी आरोप लगाया। शाह ने कहा कि “महागठबंधन राजग से कम, आपस में ज्यादा लड़ रहा है, जबकि राजग पांच पांडवों की तरह एकजुट है। यही एकता हमारी विजय की ताकत है।”
बिहार “ढिबरी युग” से बाहर आया
BIHAR ELECTION : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार “ढिबरी युग” से बाहर आ चुका है, हर घर में 24 घंटे बिजली है। पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “जनता ने जंगलराज की वापसी को ठुकरा दिया है। अब बिहार न केवल नक्सलमुक्त है, बल्कि जल्द ही घुसपैठिया मुक्त भी होगा।”
अमित शाह ने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, जो सुशासन और विकास की राह पर राज्य को आगे ले जाएगी।
ये भी पढ़े .. BIHAR ELECTION : राजनाथ सिंह का तंज: “लालू का आलू समोसा अब बेस्वाद, एनडीए का पनीर समोसा छा गया बिहार में”







