Home » गुजरात » जानिए कैसे चीन में पढ़ा डॉक्टर बना आतंकी, गुजरात में केमिकल बम साजिश का खुलासा

जानिए कैसे चीन में पढ़ा डॉक्टर बना आतंकी, गुजरात में केमिकल बम साजिश का खुलासा

GUJRAT ATS

AHEMDABAD NEWS: गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने रविवार (9 अक्टूबर) को एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से एक आरोपी चीन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुका डॉक्टर है, जो भारत में रासायनिक बम (Chemical Bomb) बनाने की कोशिश कर रहा था।

खुफिया इनपुट से खुली साजिश की परतें

AHEMDABAD NEWS: गुजरात एटीएस को मिली सेंसिटिव जानकारी में पता चला कि हैदराबाद निवासी अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद नामक व्यक्ति भारत में आतंकी हमला करने की साजिश में शामिल है और फिलहाल अहमदाबाद में मौजूद है।
इसी सूचना के आधार पर ATS ने टेक्निकल एनालिसिस के जरिये अहमदाबाद-महेसाणा रोड पर अडालज टोल प्लाजा के आगे एक सिल्वर फोर्ड फिगो कार को रोका। कार से अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद पकड़ा गया और उसके पास से दो Glock पिस्टल, एक Beretta पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया।

पाकिस्तान और आईएसकेपी कनेक्शन

AHEMDABAD NEWS: पूछताछ में अहमद मोहय्यूद्दीन ने बताया कि उसका संपर्क अबू खदीजा नामक अफगान नागरिक से था, जो इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से जुड़ा है।
उसने यह भी स्वीकार किया कि वह कई पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था और हमले की साजिश में उन्हीं से निर्देश ले रहा था।

चीन में पढ़ा डॉक्टर बना केमिकल बम मेकर

AHEMDABAD NEWS: अहमद मोहय्यूद्दीन ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली थी और भारत लौटकर रासायनिक बम (Ricin Gas) तैयार करने में जुटा था।
उसने इसके लिए आवश्यक कच्चा माल और उपकरण भी खरीदे थे।
ATS ने उसके मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन के आधार पर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो और साथी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार।  आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: आज़ाद सुलेमान शेख (20 वर्ष) – सफाई कर्मी, निवासी: शामली, उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम (23 वर्ष) – छात्र, निवासी: लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, इन दोनों ने भी आतंकी विचारधारा अपनाई हुई थी और हथियारों का जखीरा राजस्थान के हनुमानगढ़ से लाए थे।

ड्रोन से पाकिस्तान बॉर्डर से आता था हथियार

AHEMDABAD NEWS: आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद की कई संवेदनशील जगहों की रेकी की थी।
उन्होंने बताया कि उनके हैंडलर पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए हथियार भेजते हैं।

कड़ी धाराओं में मामला दर्ज, मुख्य आरोपी रिमांड पर

AHEMDABAD NEWS: एटीएस ने अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद, आजाद सुलेमान शेख, मोहम्मद सुहैल सलीम और फरार आरोपी अबू खदीजा के खिलाफ UAPA, IPC और Arms Act की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी सैयद को अदालत में पेश किया गया और उसे 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों की पूरी डिटेल

AHEMDABAD NEWS: 1: अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद (35 वर्ष)
पेशा: डॉक्टर
पता: अर्द मंज़िल, स्ट्रीट नं. 9, फेयरव्यू कॉलोनी, राजेंद्रनगर, हैदराबाद

2: आज़ाद सुलेमान शेख (20 वर्ष)
पेशा: सफाई कार्य
पता: कस्बा जींजाना, तहसील कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)

2: मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान (23 वर्ष)
पेशा: विद्यार्थी
पता: पश्चिम चमरौवा, तहसील धनगासन, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)।

 

यह भी पढ़ें: कठुआ में दो पुलिस अफसर बर्खास्त, आतंकियों से कनेक्शन; 120 जगहों पर छापेमारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल