BIHAR ELECTION: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के समाप्त होने के बाद एनडीए की भारी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 2010 के चुनाव जैसा ही होगा, जहां एनडीए को ऐतिहासिक बढ़त मिली थी।
सम्राट चौधरी ने बताया
BIHAR ELECTION:पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिहार में लगातार प्रचार किया और बिहार की जनता ने उन्हें अपार समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद की स्थिति साफ है—लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में आती दिखाई दे रही हैं।
लालटेन युग खत्म
BIHAR ELECTION:सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार का कोई भी सदस्य इस बार चुनाव नहीं जीत रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने “लालटेन युग” को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा, “जब हम रैलियों में जाते थे, तो जनता कहती थी कि अब न दुकान में लालटेन मिलती है और न घरों में। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के दौर में बिहार एलईडी बल्ब से रोशन है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त और 1 करोड़ 70 लाख परिवारों के चार महीने से बिजली बिल नहीं आए—ये ऐतिहासिक फैसले हैं।”
विपक्षियों ने महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश की
BIHAR ELECTION:डिप्टी सीएम ने महिलाओं को दिए गए 10 हजार रुपये के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम पर भी बात की। सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्षियों ने महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश की कि इस पैसे पर सूद देना होगा, लेकिन सरकार और एनडीए नेताओं ने इस झूठ का पूरी मजबूती से खंडन किया। उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए उद्यमिता और रोजगार के अवसर बढ़ाने की सरकार की योजनाओं को भी रेखांकित किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने रोजगार और आत्मनिर्भरता को नई दिशा दी है।अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि दूसरे चरण में भी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे और एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।
यह भी पढ़ें…BHOPAL FIRE: भारत टॉकीज स्थित NATIONAL SAW मिल में लगी आग, मची अफरातफरी







