MP NEWS : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को पचमढ़ी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए। प्रातः मीडिया से बातचीत में उन्होंने हालिया चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ और वोट चोरी के गंभीर आरोप दोहराए और कहा कि कई राज्यों में व्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया गया है। ने बड़े पैमाने पर मतदाता धांधली का आरोप लगाया,
वोट चोरी मप्र और छत्तीसगढ़ हुई
MP NEWS : राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा पर दिए गए अपने प्रस्तुतीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां लगभग 25 लाख मतों में हेरफेर के प्रमाण सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि हर आठ में से एक वोट चुराया गया। आंकड़ों और पैटर्न का अध्ययन करने के बाद मुझे विश्वास है कि यही प्रक्रिया मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी दोहराई गई है।”

सच को समय समय पर सामने लाया जाएगा
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर यह कार्य किया। “यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित तंत्र है। एक संयुक्त अभियान है। हमारे पास इसके ठोस प्रमाण हैं, जिन्हें समय-समय पर सामने लाया जाएगा,” उन्होंने कहा।
‘वोट चोरी’ को छिपाने का प्रयास
MP NEWS : चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह ‘वोट चोरी’ को छिपाने का प्रयास है। “मुख्य मुद्दा वोट चोरी है और SIR उसी को ढकने का तरीका है। हमारे पास मतदाता सूची से नाम हटाने और उन्हें बदलने के विस्तृत प्रमाण उपलब्ध हैं। अब तक हमने केवल एक छोटा हिस्सा ही उजागर किया है?
तीनों आरएसएस से जुड़े लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे
MP NEWS : उन्होंने आगे कहा कि यह केवल चुनावी धोखाधड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र और डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर सीधा हमला है।अपनी बात समाप्त करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश कुमार “साझेदारी में देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
ये भी पढ़े.. BHOPAL FIRE: भारत टॉकीज स्थित NATIONAL SAW मिल में लगी आग, मची अफरातफरी







