Samson–Jadeja Trade: इस बार की सबसे अहम और बड़ी ट्रेड आईपीएल की दो दिग्गज टीम CSK और RR के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से संजू सैमसन के बदले ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और सैम करन को देने की पेशकश की गई। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को चाहते है। बताया जा रहा है कि RR सैम करन को लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं CSK अपने तेज गेंदबाज पथिराना को नहीं देना चाहती। इसी आज सहमति के चलते यह ट्रेड बीच में ही रुका हुआ है और दोनों टीमों की आपस की बातचीत में असहमति होती हुई नजर आ रही है।

Samson–Jadeja Trade: RR की प्राथमिकता Pathirana
Samson–Jadeja Trade: RR का मानना है कि अपनी मेडल ऑर्डर और स्पिन वाले भाग को मजबूत बनाने के लिए जडेजा एक अच्छा ऑप्शन हैं। लेकिन जैसे ही CSK द्वारा सैम करन का नाम भी जोड़ा गया RR ने तुरंत असहमति जताई।
Samson–Jadeja Trade: आपको बता दें, राजस्थान रॉयल भविष्य के लिए टीम को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनाना चाहती है और उसके लिए उन्हें श्रीलंका के गेंदबाज पथिराना की आवश्यकता है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाज पथिराना को अपनी ही टीम में रखना चाहती है। रिपोर्ट की माने तो पथिराना से पहले RR ने शिवम दुबे को लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अपने मिडिल ओवर और फिनिशिंग के हम खिलाड़ियों में से एक शिवम दुबे को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स द्वारा पथिराना को ट्रेड में लाने को कहा गया। जिससे भी CSK ने इनकार कर दिया। अब बताया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच की बातचीत बंद हो चुकी है और यह अहम ट्रेड भी बीच में ही अटक गई है।
Read More: क्या दुबई में सुलझ गया भारत-पाक ट्रॉफी विवाद? BCCI- PCB की मुलाकात से बदल गया खेल!







