DELHI BLAST: राजधानी दिल्ली के लाल किले से महज 300 मीटर की दूरी पर सोमवार शाम हुए कार धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी i-20 कार अचानक आग के गोले में बदल गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। धमाके में अब तक 8 मौतों की पुष्टि और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
धमाका कैसे हुआ, अब जांच में जुटीं एजेंसियां
DELHI BLAST: जांच एजेंसियों के मुताबिक, जिस कार में विस्फोट हुआ वह हरियाणा के गुरुग्राम में रजिस्टर्ड थी। सूत्रों के अनुसार, यह कार नदीम खान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे बाद में दिल्ली के सलमान नामक व्यक्ति को बेचा गया था। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
DELHI BLAST: फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह कार घटना स्थल तक कैसे पहुँची और क्या इसमें विस्फोटक सामग्री पहले से मौजूद थी या बाद में रखी गई। एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं। आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि विस्फोट से पहले की गतिविधियों की पूरी टाइमलाइन तैयार की जा सके।
राजधानी से लेकर राज्यों तक हाई अलर्ट
DELHI BLAST: गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और सुरक्षा एजेंसियों को जांच तेज़ करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की जानकारी ली और दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, भोपाल और जबलपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो और एयरपोर्ट पर सघन जांच शुरू की गई है।
बिहार चुनाव से पहले बड़ा झटका – राजनीतिक असर भी संभावित

DELHI BLAST: यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले पूरे देश में राजनीतिक हलचल तेज़ है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह संयोग नहीं बल्कि एक सुनियोजित संदेश भी हो सकता है। राजधानी में ऐसी घटना से देशभर में सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठते हैं, खासकर तब जब चुनावी रैलियों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पुलिस और एजेंसियों के सामने चुनौती
DELHI BLAST : दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में कई बिंदुओं पर काम चल रहा है कार की बिक्री का सिलसिला, मोबाइल लोकेशन, और विस्फोट के समय आसपास मौजूद लोगों के बयान जांच का हिस्सा हैं। अधिकारियों का कहना है कि निष्कर्ष तक पहुँचने में कुछ और समय लगेगा, लेकिन प्राथमिक जांच इसे सामान्य हादसा नहीं मान रही।
ये भी पढ़े.. DELHI BLAST : राजधानी दहलीज़ पर असर – जबलपुर अलर्ट मोड में, सुरक्षा कड़ी की गई







