MP NEWS: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद मध्यप्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं। ग्वालियर और भोपाल दोनों शहरों में पुलिस, खुफिया और प्रशासनिक अधिकारी चौक-चौराहों पर गश्त बढ़ा रहे हैं।
सभी भीड़भाड जगहों पर सख्ती शुरू
MP NEWS: ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर प्रशासनिक और पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, महाराज बाड़ा, मुख्य बाजारों, होटलों और गेस्ट हाउसों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर
MP NEWS: उधर, भोपाल में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। चौक बाजार, न्यू मार्केट, हबीबगंज स्टेशन और एयरपोर्ट क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते सक्रिय कर दिए गए हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
MP NEWS: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में चौकसी बढ़ाई गई है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल जांच की जा रही है। राज्य गृह विभाग ने भी सभी जिलों को एहतियाती गश्त और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े.. Delhi Blast: हादसा, साजिश या संदेश? – बिहार चुनाव के दूसरें चरण से पहले धमाके ने हिला दी देश की सियासत







