Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए भीषण ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियां लगातार मामले की तहकीकात में जुटी हैं, वहीं अब इस धमाके का चौंकाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। CCTV ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को उजागर कर दिया है।
वीडियो में क्या दिख रहा?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब ट्रैफिक सिग्नल पर कई वाहन खड़े थे। रेड सिग्नल पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी, तभी अचानक एक सफेद I-20 कार में जोरदार धमाका हो जाता है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आगे CCTV फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि धमाके के तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धुएं का एक बड़ा गुबार पूरे इलाके में फैल गया। यह फुटेज दिल्ली पुलिस के रेड फोर्ट (लाल किला) चौक के आसपास लगे कैमरों से लिया गया है।
दिल्ली ब्लास्ट का CCTV –
रोड पर काफी गाड़ियां थी, भीड़भाड़ थी, अचानक ब्लास्ट हुआ, CC कैमरे बंद हो गए !! pic.twitter.com/j1EaX6929O
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2025
Delhi Blast: तकनीकी सबूतों की गहन जांच
सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने 4,000 से अधिक CCTV फुटेज का विश्लेषण किया है और इलाके में सक्रिय मोबाइल फोनों के डंप डेटा की जांच की जा रही है ताकि संदिग्धों की मूवमेंट का पता लगाया जा सके। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. उमर के परिवार के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनआईए अधिकारियों ने उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं ब्लास्ट के बाद देशभर में एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें सक्रिय हो गई हैं। दिल्ली, नोएडा, पटना और श्रीनगर में संदिग्ध ठिकानों की निगरानी बढ़ा दी गई है। फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से प्राप्त विस्फोटक अवशेषों को जांच के लिए भेजा है।
जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि गिरफ्तार डॉक्टर ने पूछताछ में साजिश की बात कबूल की है। उसने बताया कि उसका नेटवर्क कश्मीर, दिल्ली, फरीदाबाद, पटना और मुंबई तक फैला हुआ था। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें अब तक कश्मीर से 5 डॉक्टरों और एक मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। जांच के दौरान एजेंसियों को कई डिजिटल डिवाइस, विस्फोटक और संदिग्ध दस्तावेज़ भी मिले हैं। “कश्मीर से लेकर फरीदाबाद तक फैला नेटवर्क, डॉक्टर और मौलवी समेत कई हिरासत का दौरा जारी है ।
ये भी पढ़े… DELHI BLAST: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी, एनआईए ने संभाली जांच







