ICC ODI Rankings: हाल ही में आईसीसी द्वारा वनडे की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम है। वहीं दूसरी ओर इस रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की गिरावट देखने को मिली। बाबर आजम पिछले रैंकिंग के मुकाबले इस बार 2 नंबर नीचे आए है। आपको बता दें, इस रैंकिंग में विराट कोहली का भी नाम है। बिना मैच खेले भी विराट कोहली के नंबर में बढ़ोतरी होते हुए दिखाई दे रही है।

टॉप 7 बल्लेबाजों की पूरी सूची
- पहले नंबर पर रोहित शर्मा 781 रेटिंग के साथ बने हुए है।
- दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 रेटिंग के साथ बने हुए है।
- तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 की रेटिंग के साथ बने हुए है।
- चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल ने कब्जा जमाया हुआ है।
- पांच नंबर पर विराट कोहली ने 725 रेटिंग के साथ जगह बनाई है।
- छठे नंबर पर श्रीलंका के चरिथ असलंका 710 रेटिंग के साथ है।
- सातवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम 709 रेटिंग के साथ है।
ICC ODI Rankings: विराट कोहली की रैंकिंग में बिना खेले बढ़त कैसे मिली?

ODI Rankings: वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें इस रैंकिंग में फायदा मिला है। विराट कोहली की रेटिंग की बात करें तो वो 725 ही है। इसी रेटिंग के साथ जहां पहले वह छठे स्थान पर थे अब उन्होंने नंबर 5 पर जगह बना ली है। अब कई लोगों का सवाल बना हुआ है कि बिना मैच में खेले विराट कोहली आखिर इस रैंकिंग में आगे कैसे आ गए। तो आपको बता दे, इसका कारण पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर की रेटिंग 709 हो गई है जिस वजह से वह इस रैंकिंग में लगातार नीचे आते जा रहे है।
बता दें, ट्रेविस हेड ने रेटिंग 653 के साथ दो स्थानों की बढ़त की है और 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र 652 की रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर जगह बनाई हुई है। इसके अलावा रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
Read More: Samson–Jadeja Trade: CSK और RR के बीच बड़ी ट्रेड डील अटकी







