Home » नई दिल्ली » Delhi Blast: उमर के नाम पर रजिस्टर्ड लाल EcoSport की तलाश में Delhi Police

Delhi Blast: उमर के नाम पर रजिस्टर्ड लाल EcoSport की तलाश में Delhi Police

Delhi Blast

Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए ब्लास्ट की घटना में जांच तेज हो गई है। जांच के क्रम में पुलिस अब एक लाल रंग की गाड़ी की तलाश में है। जानकारी के अनुसार, यह कार उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिस लाल रंग की गाड़ी की तलाश की जा रही है, वह उमर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। यही उमर वह शख्स है, जिस पर ब्लास्ट से जुड़ी आई20 कार चलाने का शक जताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कई सीसीटीवी फुटेज में उमर को आई20 कार चलाते हुए देखा गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि उमर की कार दिल्ली के ही एक पते पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की टीमें अब उस गाड़ी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और दिल्ली पुलिस की पांच टीमें लाल रंग की कार की तलाश में जुटी हुई हैं।

कार की तलाश के लिए अलर्ट हुई पुलिस 

दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को इस कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट भेजा गया है। इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की जांच के लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया था। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 10 सदस्यीय विशेष टीम का नेतृत्व एनआईए के एडीजी विजय सखारे करेंगे और इसमें एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।

Delhi Blast: एजेंसियों की सोशल मीडिया पर नजर

बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में यह धमाका हुआ था। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। उन्हें संदेह है कि कार विस्फोट ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आत्मघाती हमला हो सकता है। जांच ​​एजेंसियां सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रख रही हैं और दिल्ली भर के कई स्थानों से मोबाइल फोन डंप डेटा एकत्र कर रही हैं। साथ ही, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े… संभल की अनसुनी कहानी जल्द बड़े परदे पर, ‘कल्कि संभल ग्रामस्य’ से उजागर होगा इतिहास का सच, योगी के प्रशासनिक बदलाव भी होंगे शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल