Home » नई दिल्ली » बम धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंडिगो, और एयर इंडिया एक्प्रेस पर खतरे का साया

बम धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंडिगो, और एयर इंडिया एक्प्रेस पर खतरे का साया

AIR INDIA

AIR INDIA NEWS: दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की जांच अभी जारी ही थी कि बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे IndiGo Airlines को एक चौंकाने वाला ईमेल मिला। इस मेल में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी का मेल मिलते ही एयरलाइंस और सिक्योरिटी एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

ईमेल निकला फेक, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

AIR INDIA NEWS:  दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बम मिलने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी। लेकिन मौके पर जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई। यह ईमेल IndiGo के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई अन्य एयरपोर्ट्स का भी ज़िक्र था। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर सभी लोकेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

उड़ान के बीच ‘बम धमकी’, एयर इंडिया एक्प्रेस की फ्लाइट पर हड़कंप

AIR INDIA NEWS: इसी बीच, मुंबई से वाराणसी जा रही Air India Express की फ्लाइट को बीच उड़ान में बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई और उसे आइसोलेशन बे में ले जाकर पूरी तरह खंगाला गया। बम निरोधक दस्ते (BDS) ने जांच के बाद बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का आधिकारिक बयान

AIR INDIA NEWS:  एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “वाराणसी जाने वाली हमारी उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के तहत Bomb Threat Assessment Committee को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए। उड़ान सुरक्षित उतर गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। सभी जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी।”

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

AIR INDIA NEWS:  दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद देश के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF और एयरपोर्ट पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है, जबकि डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की जांच और लगेज स्कैनिंग में सख़्ती कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें:  Delhi Blast: उमर के नाम पर रजिस्टर्ड लाल EcoSport की तलाश में Delhi Police

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल