आप पढ़ रहे हैं ख़बर इंडिया की विशेष बुलेटिन — ‘देशभर’
इस बुलेटिन में हम आपको बताते हैं देश और दुनिया की वो प्रमुख ख़बरें, जो दिनभर सुर्खियों में रहीं और जनचर्चा का केंद्र बनीं।
पढ़िए आज की बड़ी खबरें…
1: पीएम मोदी का ग्राउंड मिशन: बुलेट ट्रेन साइट पर पहली बार पहुंचेंगे
TOP 10 NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रहे देश के पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का ग्राउंड इंस्पेक्शन करेंगे। वे सूरत के अत्रोली में बन रहे सूरत स्टेशन पहुंचकर वहां के कामों की समीक्षा करेंगे। 508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के पहले चरण में सूरत-बिलिमोरा सेक्शन पर दिसंबर 2027 में ट्रायल रन की संभावना है।
2: MOHAN YADAV: लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचे 1500 रुपए, CM मोहन यादव बोले – जीजाजी, बहन को परेशान तो नहीं करते ?
TOP 10 NEWS: सिवनी (मध्य प्रदेश)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में अभ्युदय मध्यप्रदेश के तहत लाड़ली बहना योजना को केंद्र में रखकर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि हस्तांतरित की। इस दौरान सिवनी जिले की लाड़ली बहनों से मुख्यमंत्री यादव ने संवाद भी किया, जिसमें उन्होंने बहनों के विचार सुने और सिस्टम से जुड़े कई सवाल भी किए। उन्होंने पूछा,“हमारे कोई अधिकारी, सचिव आदि परेशान तो नहीं करते?”
3: बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले कड़ी सुरक्षा में रखे गए EVM
TOP 10 NEWS: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 13 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होने वाली है। वहीं स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम की कड़ी निगरानी की जा रही है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। मतगणना शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित 46 केंद्रों पर की जाएगी।
4: लाल किला ब्लास्ट के बाद कश्मीर में हलचल, NIA की निगाह जमात नेटवर्क पर
TOP 10 NEWS: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ मोर्चा तेज कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने घाटी में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी, से जुड़े लोगों के 300 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई है। इनपुट्स में बताया गया था कि, से जुड़े कुछ तत्व फिर से घाटी में अपनी गतिविधियां सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। छापे शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, बारामूला और गांदरबल जिलों में कई स्थानों पर मारे गए।
5: दिल्ली बम ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, एक नहीं दो कार से आए थे संदिग्ध! आखिर कहां गई लाल रंग की ECO SPORTS कार
TOP 10 NEWS: दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच में सामने आया है कि संदिग्धों के पास I20 के अलावा एक और लाल रंग की कार थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पर लाल eco sports कार की तलाश के लिए अलर्ट किया गया है। यूपी, हरियाणा पुलिस को भी लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए सतर्क कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास एक और कार भी थी।
6: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, एंबुलेस से पहुंचे घर
TOP 10 NEWS: धर्मेंद्र अस्पताल में डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले तीन-चार दिन से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उनकी सेहत को लेकर परिवार काफी परेशान था लेकिन अब धरम पाजी डिस्चार्ज होकर अस्पताल से घर आ गए हैं. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र एक एम्बुलेंस में घर आए और उनके बेटे बॉबी देओल एम्बुलेंस के पीछे-पीछे गाड़ी में सवार थे. धरम पाजी के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल ने बैरिकेडिंग हटा ली गई हैं. धर्मेंद्र जी को अस्पताल से सुबह 7 बजे छुट्टी दी गई. अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा।
7: लाल किला ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी घटना, कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर किया ये वादा
TOP 10 NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिल्ली बम ब्लास्ट को आतंकी घटना करार देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस जघन्य आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा की गई एक कायराना हरकत करार दिया गया. कैबिनेट ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता दोहराई और इसके दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
8: Delhi Blast: हरियाणा में जहां से मिली लाल कार, वहां से एक संदिग्ध को जांच एजेंसी ने हिरासत में लिया
TOP 10 NEWS: दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट मामले में घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से यह घटना हुई थी. शाम 6:50 बजे एक चलती हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है. घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में जारी है. जांच एजेंसियां मौके पर हैं और NIA ने केस संभाल लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ हो सकता है।
9: IND vs SA सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, पहले टेस्ट से बाहर हो गया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी
TOP 10 NEWS: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। नितीश रेड्डी को रिलीज किए जाने के पीछे की बड़ी वजह का भी खुलासा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, नितीश रेड्डी को इसलिए रिलीज किया है ताकि वह 13 नवंबर यानी गुरुवार से राजकोट में शुरू हो रही भारत ‘A’ बनाम साउथ अफ्रीका ‘A’ वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकें। इस खबर के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि नितीश रेड्डी अब पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। BCCI ने यह जानकारी दी। BCCI के मुताबिक, नितीश कुमार रेड्डी भारत-ए बनाम साउथ अफ्रीका ए ODI सीरीज के समापन के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे।
10: Google Gemini Privacy Violation: Google Gemini पर लगा Privacy Violation का आरोप
TOP 10 NEWS: आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लोगों के प्राइवेसी कंसर्न भी बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी सुविधाओं के चलते लोगों के घंटे के काम मिनट में हो जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ AI लोगों की प्राइवेसी में खतरा बनता भी नजर आ रहा है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जहां गूगल पर अपने एआई असिस्टेंट gemini के मदद से यूजर्स की पर्सनल इनफॉरमेशन ट्रैक करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें: OPERATION SINDOOR: ऑपरेशन सिंदूर 2.0 हुआ तो और ज्यादा उन्नत होगा युद्ध







