CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गुजरात के एकता नगर में आयोजित भारत पर्व-2025 में शामिल होकर कहा कि गुजरात सदैव से देश को राह दिखाने वाला राज्य रहा है। उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि भगवान श्रीकृष्ण, महात्मा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल जैसी महान विभूतियों की कर्मभूमि रही है, जिन्होंने भारत को एकता, धर्म और स्वतंत्रता की दिशा में अग्रसर किया।
गुजरात: आध्यात्मिकता और स्वाधीनता की भूमि
CM YOGI: सीएम योगी ने कहा कि गुजरात भगवान सोमनाथ और नागेश्वर नाथ की पावन भूमि है, जिसने स्वदेशी से स्वावलंबन की राह दिखाकर भारत की आत्मा को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय इस धरा को नमन करता है, जिसने राष्ट्रपिता गांधी, स्वामी दयानंद सरस्वती और सरदार पटेल जैसे महापुरुषों को जन्म दिया।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता का प्रतीक
CM YOGI: योगी आदित्यनाथ ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर लौहपुरुष सरदार पटेल को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व का परिणाम है, जिसने एक विरान क्षेत्र को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों में बदल दिया।
उन्होंने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता की प्रतिमूर्ति है और यह भारत की विरासत के सम्मान का प्रतीक बन चुकी है।
मोदी का विजन: विरासत से विकास तक
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश में विरासत, विकास और गरीब कल्याण की परंपरा को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद वाराणसी में हर साल 11 से 12 करोड़ श्रद्धालु आते हैं, वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से यह नगरी देश की सबसे सुंदर धार्मिक स्थलों में शामिल हो गई है।
भारत की विरासत को नया स्वरूप
CM YOGI: योगी ने कहा कि भारत में मथुरा-वृंदावन, केदारनाथ-बद्रीनाथ, और मध्य प्रदेश के महालोक जैसे स्थलों का पुनरोद्धार भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नया जीवन दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और महिलाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप आज भारत समग्र विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है।
सरदार पटेल: भारत की अखंडता के शिल्पी
CM YOGI: सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर भारत को एक भारत बनाया। ब्रिटिशों की साजिश थी कि भारत कभी एक न रह सके, लेकिन लौहपुरुष पटेल ने अपनी दूरदर्शिता से उस योजना को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अखंडता से श्रेष्ठता की ओर अग्रसर है, और हर भारतवासी इसके लिए उनका आभारी है।







