Home » राष्ट्रीय » DELHI BLAST: दिल्ली कार ब्लास्ट में डीएनए से हुई पहचान, हादसे की भी जांच

DELHI BLAST: दिल्ली कार ब्लास्ट में डीएनए से हुई पहचान, हादसे की भी जांच

DELHI BLAST: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में बीते सप्ताह हुई कार ब्लास्ट की घटना में पुलिस ने कार चला रहे व्यक्ति की पहचान कर ली है। डीएनए जांच में पुष्टि हुई है कि विस्फोट के समय वाहन उमर उन नबी चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब मामले में हादसे की संभावना पर भी जांच की जा रही है।

डीएनए से हुई आरोपी की पहचान 

DELHI BLAST: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लाल किला विस्फोट स्थल से मिले नमूनों के डीएनए का मिलान उमर नबी के परिजनों के नमूनों से किया गया। एम्स की फॉरेंसिक लैब में जांच में पाया गया कि लोकनायक अस्पताल में रखे शव के अवशेष उमर से मेल खाते हैं। धमाके के बाद बरामद कार के स्टीयरिंग के पास मिले पैर के टुकड़े से उसकी पहचान हुई।

रासायनिक मिश्रण गलत अनुपात से हुआ धमाका 

DELHI BLAST: जांच अधिकारियों के अनुसार, उमर की पहचान के बाद अब यह भी परखा जा रहा है कि घटना योजनाबद्ध थी या विस्फोटक सामग्री के असावधानीपूर्ण हैंडलिंग के कारण हादसा हुआ। सूत्रों का कहना है कि उमर कुछ दिनों पहले हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम क्षेत्र में एनपीके उर्वरक खरीदने गया था, जो आईईडी जैसी सामग्री तैयार करने में इस्तेमाल होता है। यह भी आशंका है कि रासायनिक मिश्रण गलत अनुपात में होने से कार में अचानक विस्फोट हुआ हो।

विस्फोट से पहले उमर एक मस्जिद में गया

DELHI BLAST: दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले उमर एक मस्जिद में गया था और करीब 10 मिनट तक वहां रुका था। इसके बाद वह लाल किला क्षेत्र की ओर बढ़ा। शाम करीब 7 बजे अचानक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय इलाके में ट्रैफिक का दबाव अधिक था, जिससे धमाके का असर बढ़ गया। अब तक इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

DELHI BLAST: एएसआईबी (एंटी-सबवर्ज़न इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम दोनों संभावनाओं पर काम कर रही हैं,क्या यह एक साजिश थी, या फिर विस्फोटक पदार्थ के अनुचित हैंडलिंग से हुआ हादसा।

 

ये भी पढ़े… DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी घटना, मंत्रिमंडल ने रखा मौन

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल