Home » राष्ट्रीय » HINDU RASTRA: भारतीय को अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व करना -कुमार विश्वास

HINDU RASTRA: भारतीय को अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व करना -कुमार विश्वास

HINDU RASTRA: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा गुरुवार को अपने सातवें दिन मथुरा पहुंची। दिल्ली और हरियाणा से होते हुए यात्रा ने आज ब्रजभूमि में प्रवेश किया। यात्रा के स्वागत के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और शहर की गलियों में “जय श्रीराम” और “हर हर महादेव” के जयघोष गूंज उठे।

धर्म और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए

HINDU RASTRA: यात्रा के दौरान अनेक श्रद्धालु राम और हनुमान के वेश में पहुंचे और झांकी के रूप में भगवान के स्वरूप का प्रदर्शन किया। जगह-जगह मंचों से धार्मिक भजन, कीर्तन और नृत्य कार्यक्रमों ने यात्रा के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच से संबोधित करते हुए कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, “आतंकवादी सुन लें, भारत अब मारना सीख गया है।” उनके इस बयान पर उपस्थित भक्तों ने तालियों और जयघोष के साथ समर्थन जताया। कुमार विश्वास ने कहा कि सनातन धर्म का यह पुनर्जागरण का समय है, जब हर भारतीय को अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।

शहर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज

HINDU RASTRA: पद यात्रा के स्वागत समारोह में स्वयं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “सनातन संस्कृति को जोड़ना, समाज में एकता और प्रेम फैलाना ही इस यात्रा का मूल उद्देश्य है।” शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति या दल की नहीं, बल्कि धर्म और राष्ट्र के जागरण की यात्रा है। जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले में यह यात्रा चार दिनों तक चलेगी और करीब 55 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान अनेक स्थानों पर हवन, कथा, भजन संध्या और धार्मिक संवाद का आयोजन होगा। ब्रजभूमि में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है और पूरा मथुरा शहर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा है।

ये भी पढ़े.. DELHI BLAST: दिल्ली धमाके की गूंज मध्य प्रदेश के महू तक पहुंची ,आरोपी से जुड़ा निकला अल फलाह संस्थान का तार

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल