OnePlus 15 Launch: जो लोग किसी अच्छे फोन को लेने की सोच रहे है और अच्छे फीचर वाले मोबाइल के इंतजार में है उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज यानी 13 नवंबर को OnePlus 15 आखिरकार ग्लोबल मार्केट सहित भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। साल 2025 की शुरुआत में ही वनप्लस द्वारा OnePlus 13 सीरीज को लांच किया गया था, जिसका अपग्रेड वर्जन आज लांच होने वाला है।

नए प्रोसेसर के साथ OnePlus 15 में मिलेगा सुपरफास्ट परफॉर्मेंस
OnePlus 15 Launch: आपको बता दें, भारत में OnePlus 15 Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही इसकी डिजाइन में भी बड़ा बालव देखने को मिला है। इस बार आपको इसके कैमरा, बैटरी के साथ कई हार्डवेयर फीचर में भी चेंज देखने को मिलने वाला है। हालांकि इसके लुक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। यह फोन 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
OnePlus 15 launching today 🔥
Who’s excited? 🥳 pic.twitter.com/gP50M3aEWe
— OnePlus Club (@OnePlusClub) November 13, 2025
OnePlus 15 Launch: क्या है फोन का प्राइस और फीचर्स?
ग्लोबल लॉन्च होने से पहले OnePlus 15 चीनी बाजार में लॉन्च हो चुका है। जहां इस फोन का प्राइस CNY 3999 है। वही भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹70,000 रूपये की प्राइस रेंज होने वाली है। अगर चीनी बाजार में लॉन्च फोन की बात करें तो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाले 6.78 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा फोन IP68, IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें आपको बैक में 50MP के तीन कैमरा सेटअप, फ्रंट में 32MP कैमरा मिलने वाला है। साथ ही यह OIS फीचर को भूत सपोर्ट करने वाला है।
इस फोन में आपको कमाल की बैटरी फीचर भी मिलने वाला है जिसमें 7300mAh बैटरी, 50W वायरलेस, 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन आज शाम 7 बजे लॉन्च होने वाला है जिसके बाद रात को 8 बजे से इसमें सेल शुरू कर दी जाएगी।
Read More: Amazon Festive Sale: 1000 रुपये के अंदर बेहतरीन साउंडबार्स पर भारी छूट







