Sunny Deol Angry: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, हालांकि अभी भी निगरानी में रखा गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल अपने घर के बाहर गुस्से में नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों से देओल परिवार काफी नाराज़ है और मीडिया से निजता बनाए रखने की अपील कर रहा है। हाल ही में सनी और बॉबी देओल को अस्पताल के बाहर कैमरों से बचते हुए देखा गया था। दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह की टिप्पणी से परहेज़ किया।
Sunny Deol Angry: घर वापस लौटे धर्मेंद्र
12 नवंबर को धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कर घर लाया गया। इस दौरान करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। बीती शाम अमिताभ बच्चन भी अपने दोस्त से मिलने पहुंचे, जिन्हें खुद ड्राइव करते हुए उनके घर के बाहर देखा गया।
फिलहाल, फैंस और बॉलीवुड जगत धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में सक्रिय हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkees) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़े… JP Infrastructure: JP इंफ्राटेक के MD मनोज गौर को ED







