Home » मध्य प्रदेश » MP NEWS: सोयाबीन किसानों के लिए आज 4130 रुपए क्विंटल मॉडल रेट जारी, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम

MP NEWS: सोयाबीन किसानों के लिए आज 4130 रुपए क्विंटल मॉडल रेट जारी, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम

MP NEWS: मध्यप्रदेश में चल रही भावांतर भुगतान योजना 2025 के अंतर्गत राज्य सरकार ने आज 13 नवंबर को सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 4130 रुपए प्रति क्विंटल का नया मॉडल रेट घोषित किया है। यह दर उन किसानों पर लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज मंडी प्रांगणों में बेची है। इसी रेट के आधार पर किसानों को भावांतर राशि का भुगतान किया जाएगा।

सोयाबीन के रेट में लगातार वृद्धि दर्ज

MP NEWS: मध्य प्रदेश में  पिछले कई दिनों से सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। योजना के तहत 7 नवंबर को पहला रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी हुआ था। इसके बाद 8 नवंबर को 4033, 9 और 10 नवंबर को 4036, 11 नवंबर को 4056 और 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का रेट तय किया गया था। अब नया रेट 4130 रुपए तक पहुंच गया है। क्या मांग ज्यादा होने से लगातार इसमें वृद्धि हो रही है . जैसे – जैसे मांग बढे़गी वैसे – वैसे सोयाबीन का  रेट भी असमान छु सकता है ।

सोया तेल की बढ़ती कीमतें

MP NEWS: विशेषज्ञों का कहना है कि रेट बढ़ने के पीछे मंडी में बढ़ी आवक के साथ-साथ बाजार की मांग में सुधार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोया तेल की बढ़ती कीमतें प्रमुख कारण हैं। सरकार भी किसानों को बेहतर भाव दिलाने के लिए औसत बाजार दरों का दैनिक मूल्यांकन कर रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह मॉडल रेट किसानों के हित में है, जिससे उन्हें वास्तविक बाजार दर और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच के अंतर की भरपाई के रूप में उचित भावांतर राशि मिल सकेगी।

ये भी पढ़े .. DELHI BLAST: जवाद की तलाश में एमपी पहुंची एटीएस टीम, महू और इंदौर में जांच तेज

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल