UP NEWS: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में हुए बम धमाके को केंद्र सरकार की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर खुफिया एजेंसियां सतर्क होतीं तो इस तरह की वारदात मुमकिन नहीं थी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार सुरक्षा और खुफिया व्यवस्था दोनों मोर्चों पर फेल हो चुकी है।
सरकार देश की सुरक्षा पर गंभीर नहीं
UP NEWS: बरेली में गुरुवार को निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “दिल्ली धमाका इस बात का सबूत है कि सरकार के पास न तो कोई ठोस खुफिया तंत्र बचा है और न ही कोई स्पष्ट नीति। भाजपा सिर्फ भाषण दे रही है, लेकिन देश की सुरक्षा पर गंभीर नहीं है।”
बिहार जनता अब बदलाव चाहती
UP NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी अखिलेश ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और युवा नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है।
सरकार बात करती स्वदेशी लेकिन अर्थव्यवस्था चीन के कब्जे
UP NEWS: केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा स्वदेशी की बात करती है, लेकिन देश की पूरी अर्थव्यवस्था चीन के कब्जे में है। बाजारों में हर तरफ चीनी सामान छाया है।”
मतदाताओं को वोट डालने से रोका
UP NEWS: उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि रामपुर और कुंदरकी में हजारों मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। अखिलेश ने कहा, “लोकतंत्र तभी बचेगा जब हर वोट गिना जाएगा, इसलिए हर नागरिक अपने नाम को मतदाता सूची में जरूर जांचे।”
येे भी पढ़े.. MP NEWS: सोयाबीन किसानों के लिए आज 4130 रुपए क्विंटल मॉडल रेट जारी, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम







