ख़बर का असर

Home » Uncategorized » सोपोर में बड़ी कार्रवाई: दो हाइब्रिड आतंकी दबोचे

सोपोर में बड़ी कार्रवाई: दो हाइब्रिड आतंकी दबोचे

JAMMU

JAMMU NEWS: म्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और 179 बटालियन सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोपोर के सादिक कॉलोनी, मोमिनाबाद इलाके में एक नाका चेकिंग के दौरान हुई।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर नाका लगाया गया

JAMMU NEWS: सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आने वाले दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन संयुक्त टीम ने उन्हें तुरंत घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी

JAMMU NEWS: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शब्बीर अहमद नज़र पुत्र मोहम्मद अकबर नज़र निवासी मोहल्ला तौहीद कॉलोनी माज़बुग, और शब्बीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान मीर निवासी ब्रथ सोपोर के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, 20 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि बरामद हथियार और गोला-बारूद से यह स्पष्ट होता है कि दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।

मामला दर्ज, जांच जारी

JAMMU NEWS: इस मामले में एफआईआर संख्या 253/2025 सोपोर थाने में दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि घाटी में अमन और स्थिरता बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: TEJASVI YADAV: निष्पक्ष मतगणना हो, महागठबंधन की सरकार बन रही है: तेजस्वी यादव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल