Bihar Election Result: आज सुबह से ही बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना चल रही है। इन आंकड़ों में राष्टीय जनतांत्रिक पार्टी यही NDA बहुमत को पार कर चुकी है। आंकड़ों को देखने के बाद अब एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी बीच कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है, वही केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने का कहना है कि बिहार बदल चुका है, जनता दोबारा से जंगलराज नहीं चाहती।

नीतीश–मोदी नेतृत्व पर जनता का भरोसा मजबूत
Bihar Election Result: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पहले से इस बात की उम्मीद थी क्योंकि बिहार की जानता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे बदलावों से परिचित है। मंत्री रेड्डी का कहना है कि अब बिहार नीतीश कुमार के अगुआई में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में आ गया है और जंगलराज से बाहर हो गया है। इस बदले हुए बिहार की जनता अब अपने प्रदेश में जंगलराज वापस से नहीं चाहती है, सभी जानते हैं कि वह दौर कैसा था। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से ही आज एनडीए को बहुमत मिल रही है।
Bihar Election Result: मोदी मैजिक और शाह की रणनीति से NDA को मिली बढ़त
Election Result: जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र नारायण यादव कहना है कि “जैसे चावल देखकर पता चलता है कि वह गीला है या सूखा, वैसे ही साफ है कि एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है। मुझे न सिर्फ़ उम्मीद है, बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी। हम लंबित विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।”
बता दे, भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बिहार चुनाव के मतगणना को देखते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति का कमाल बताया है। उन्होंने बिहार की जनता और वोट देने वालों को धन्यवाद करते हुए सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस मतगणना के आंकड़ों को देखते हुए कहा ये है “मोदी मैजिक, मोदी है तो मुमकिन है।” साथ ही ये कहते हुए इसे पीएम द्वारा की गई सभाओं में जनता के जनसमर्थन का नतीजा बताया है। और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति को भी परिणाम का कारण बताया है।
Read More: 6 बजे मोदी का मेगा अड्रेस, क्या NDA की ऐतिहासिक जीत पक्की?







