Ghaziabad News: मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव नंगला आक्खू के निवासी किसान संदीप कुमार ने महिला लेखपाल पर अंश विभाजन के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। किसान द्वारा महिला लेखपाल पर लगाए गए इस आरोप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिश्वत के लेन-देन की बात स्वीकार करती दिखाई दे रही हैं। इस मामले को लेकर स्थानीय भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने शिकायत जिलाधिकारी से की है, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नंगला आक्खू के निवासी संदीप कुमार लंबे समय से अपनी पैतृक भूमि में अंश विभाजन का काम करवाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे। संदीप के मुताबिक, जब वह महिला लेखपाल से इस मामले में मदद लेने पहुंचे, तो लेखपाल ने पहले तो बिना किसी सुविधा शुल्क के काम करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद महिला लेखपाल ने संदीप से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
संदीप ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पांच हजार रुपये देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद दोनों के बीच तीन हजार रुपये में सौदा तय हो गया। किसान ने इस लेन-देन का वीडियो बनाकर महिला लेखपाल के रिश्वत लेने की सच्चाई को सामने ला दिया। वीडियो में एक मिनट छह सेकेंड के दौरान महिला लेखपाल अंश विभाजन का रेट कम से कम पांच हजार रुपये बताती हैं। इसके बाद किसान महिला लेखपाल से गिड़गिड़ाता है और फिर तीन हजार रुपये में बात तय होती है।
Ghaziabad News: वायरल वीडियो ने खोली पोल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो संदीप कुमार ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। वीडियो में महिला लेखपाल ने संदीप को मोबाइल देखते हुए टोकते हुए कहा कि वह किसी को बताने न जाएं। बावजूद इसके, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने पूरे मामले को उजागर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही आरोपों की पुष्टि होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और प्रशासनिक जांच शुरू हो गई है।
भ्रष्टाचार से आज़ादी का दम भरने वालों की हकीकत देखिए…
उप्र के गाज़ियाबाद में लक्ज़री गाड़ी में घूमकर “लेखपाली” करने वाली लेखपाल बबिता त्यागी ने किसान की रिपोर्ट लगाने के लिए ₹5,000 की रिश्वत मांग डाली। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल पर पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और दबाव… pic.twitter.com/CP23eLKN6w
— Sunil Astay (@SunilAstay) November 15, 2025
भाजपा नेता की शिकायत
इस मामले को लेकर भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड से शिकायत की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी मोदीनगर अजीत सिंह को मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए।
वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी मोदीनगर अजीत सिंह ने बताया कि तहसील मोदीनगर को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जब जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी, तो मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या महिला लेखपाल ने सच में रिश्वत ली थी या फिर यह कोई अन्य मामला है।
ये भी पढ़े… मोदी-नीतीश की तारीफ कर बिहार नतीजों पर गुस्से में बोले Tej Pratap- ‘जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया’







