Bihar Results: बिहार चुनाव परिणाम के अगले ही दिन यानी आज लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वे राजनीति से संन्यास ले रही हैं और साथ ही अपने परिवार से दूरी बनाने का फैसला भी ले रही हैं। रोहिणी का कहना है कि उन्हें यह कदम संजय यादव और रमीज के दबाव में उठाना पड़ा, हालांकि इसके लिए वे पूरी ज़िम्मेदारी खुद ले रही हैं।
I’m quitting politics and I’m disowning my family …
This is what Sanjay Yadav and Rameez had asked me to do …nd I’m taking all the blame’s— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 15, 2025
बिहार की सियासत में हलचल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की हालिया पोस्ट ने पूरे राज्य की सियासी फिजां को गर्म कर दिया है। उनके बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी चर्चा जारी है। गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी पहले ही निष्कासित कर चुकी है। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, हालांकि उन्हें सफलता हासिल नहीं हो सकी। अब रोहिणी आचार्य की नई पोस्ट ने फिर से यादव परिवार की अंदरूनी खींचतान को सुर्खियों में ला दिया है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर संजय यादव का नाम लेते हुए बड़ा दावा किया है।
Bihar Results: पहले भी सामने आया संजय यादव का नाम
आपको बता दें कि संजय यादव का नाम परिवार के अंदर चल रहे विवादों में पहले भी सामने आ चुका है। इसी मुद्दे पर रोहिणी पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जता चुकी हैं। तेज प्रताप यादव ने भी कई मौकों पर अपनी बहन का खुलकर समर्थन किया है। कुछ समय पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे गीता की कसम खाकर आरजेडी में लौटने से इनकार करते हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि उनकी बहन रोहिणी का सम्मान सर्वोपरि है और जो भी उनका अपमान करेगा, उसके खिलाफ वे सख्त रुख अपनाएंगे।
ये भी पढ़े… बिहार नतीजे से डगमगाया अखिलेश–राहुल का समीकरण, 2027 में दोस्त बनेंगे दुश्मन?







