PUSHPAM PRIYA: द प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक और चर्चित उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी को इस चुनाव में मात्र 1,403 वोट मिले। उन्हें 96,050 वोटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। परिणाम सामने आने के बाद उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न उठाए।
मुझे मेरी मां का भी वोट नहीं मिला
चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर जारी अपने विस्तृत बयान में पुष्पम प्रिया ने कहा कि वे राजनीति और चुनाव प्रक्रियाओं का गहरा अनुभव रखती हैं और 2020 की तरह इस बार भी उनके पास बूथ-वार कई प्रमाण हैं। उन्होंने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, अगर EVM पर भरोसा करें तो मुझे मेरी मां का भी वोट नहीं मिला! मेरे घर के वोट कहां गए? यह कैसे संभव है? उन्होंने दावा किया कि असली गड़बड़ी नए लोकप्रिय उम्मीदवारों को निशाना बनाकर की जाती है, ताकि उन्हें कमजोर और हवा-हवाई दिखाया जा सके।

PUSHPAM PRIYA: भाजपा के संजय सरावगी को बड़ी जीत
दरभंगा विधानसभा सीट पर हुए मुकाबले में इस बार भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने मजबूत बढ़त के साथ विजय हासिल की। उन्हें कुल 97,453 वोट मिले और वे बड़े अंतर से विजयी रहे। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उमेश सहनी 72,860 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार मिश्रा 11,758 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि 1,468 लोगों ने NOTA का विकल्प चुना।
मैं पराजित हुई हूँ, समाप्त नहीं
पुष्पम प्रिया ने कहा कि नई राजनीति का रास्ता कठिन है, लेकिन वह लंबी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति अब नैतिकता नहीं, बल्कि रणनीति, धैर्य और दिमाग़ी मजबूती की लड़ाई बन चुकी है। अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, मैं पराजित हुई हूँ, समाप्त नहीं हुई। रणनीति बदलकर वापसी करूंगी।
यह भी पढ़ें…AMRIT PHARMACY: अमृत फार्मेसी मज़बूत राष्ट्रीय नेटवर्क : नड्डा







