Shubman Gill Injury: रविवार यानी 16 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच का तीसरे दिन है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा की गई है।

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने गर्दन में तकलीफ हुई। दरअसल, उन्हें बैटिंग के दौरान चौका लगाते हुए गर्दन में चोट आ गई और गिल को मैच के बीच में मैदान से बाहर जाना पड़ा। वही शाम में वक्त शुभमन गिल को चोटिल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया।

Shubman Gill Injury: बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट
Shubman Gill Injury: बीसीसीआई द्वारा उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।”
🚨 Update 🚨
Captain Shubman Gill had a neck injury on Day 2 of the ongoing Test against South Africa in Kolkata. He was taken to the hospital for examination after the end of day's play.
He is currently under observation in the hospital. He will take no further part in the… pic.twitter.com/o7ozaIECLq
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
बल्लेबाजी के दौरान अचानक गर्दन में दर्द
Shubman Gill Injury: मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद टीम सिर्फ 159 रन बनाकर सिमट गई। गिल बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर पर मैदान में उतरे। पहली गेंद डॉट खेलने के बाद दूसरी बॉल पर चौका लगाया। लेकिन इसी समय में गर्दन में दर्द उठा। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए।
Read More: IPL 2026 news: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2026 से पहले रिटेन–रिलीज लिस्ट जारी की







