UP Teacher Vacancy: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने आया है। आपको बता दें, 15 नवंबर से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रारंभ हो चुके हैं। जो 5 दिसंबर तक आप आवेदन कर सकते है। इसमें भर्तियों में 1262 पद अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए निकाले गए है।

जानकारी के अनुसार जो उम्मीदवार पास हो जाते है उन्हें 30 जनवरी 2026 तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे और फरवरी 2026 तब उम्मीदवारों की तक नियुक्ति भी हो जाएगी। यदि आप आवेदन करना चाहते है तो राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
कितने फीसदी पद हैं आरक्षित?
Teacher Vacancy: इस बार जनरल कैटेगरी की भर्तियां अधिक रखी गई हैं।और आरक्षण से 83 फीसदी पद बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बाहर रखे गए है। बता दें, जिन भी स्कूलों में तीन से कम पदों पर भर्ती निकाली गई है, उन स्कूलों में आरक्षण लागू नहीं होने वाला है। वही ओबीसी के लिए इस बार कुल 115 पद अथवा एससी वर्ग के लिए 96 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए basiceducation.up.gov.in पर जाकर देखने की सलाह दी गई है।

UP Teacher Vacancy: आवेदन करने की प्रक्रिया
1. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई घोषणा को स्वीकार करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे
3. आवेदन फाइल को सेव कर लें
4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से आवेदन का प्रिंट लें
5. शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता से जुड़े प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र, वहीं मान्य होगे जो चयन भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में ऑनलाइन आवेदन में दिए गए थे।
Read More: UP Board Exam 2026: बदला गया 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल, जानें नया टाइम टेबल







