Bjp on rohini acharya: बिहार चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार की अंदरूनी कलह अब पूरी तरह राजनीतिक मोड़ ले चुकी है। शनिवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने की घोषणा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी की हार पर सवाल उठाने वालों को “चप्पल से मारने” की बात कही गई थी।
BJP का पलटवार, RJD की सोच पर सवाल
BJP ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “बिहार की जनता ने RJD को नहीं चुनकर जंगलराज से बचा लिया। जिस परिवार में बहू-बेटियों को बाल पकड़कर और चप्पल से पीटा जाता हो, सोचिए सत्ता में आते तो बिहार की बेटियों के साथ कैसा व्यवहार होता।”
Bjp on rohini acharya: रोहिणी के नए आरोपों से बढ़ा तनाव
रविवार को भी रोहिणी ने परिवार के खिलाफ लगातार पोस्ट कर नए आरोप लगाए। इसी बीच उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं।
तेज प्रताप की भावुक प्रतिक्रिया
तेज प्रताप ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा: “मेरे साथ जो हुआ, सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ हुआ अपमान असहनीय है। रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनकर दिल की आहट अब आग बन चुकी है। कल की घटना ने भीतर से झकझोर दिया है।”
Bjp on rohini acharya: परिवार के ‘जयचंदों’ पर सीधा वार
तेज प्रताप ने आगे नाम लिए बिना परिवार के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए लिखा: “सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी। कुछ चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बहुत कठोर होता है।”







