Home » नई दिल्ली » Delhi bomb blast: लाल किले धमाके का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NIA ने खोली साजिश की गुत्थी

Delhi bomb blast: लाल किले धमाके का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NIA ने खोली साजिश की गुत्थी

DELHI BOMB BLAST

Delhi bomb blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनआईए ने इस मामले में एक कश्मीरी नागरिक आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इस धमाके में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और 32 अन्य लोग घायल हुए थे।

Delhi bomb blast: कार उसी आरोपी के नाम पर रजिस्टर्ड थी

गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली के नाम पर ही उस कार को रजिस्टर्ड किया गया था, जिसका इस्तेमाल धमाके में किया गया। एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया और आखिरकार आमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

धमाके की तैयारी में दिल्ली में मौजूद था आरोपी

जांच में यह भी सामने आया कि आमिर दिल्ली इस लिए आया था ताकि वह धमाके में इस्तेमाल होने वाली कार की खरीद और तैयारी में मदद कर सके।फोरेंसिक जांच से मृतक चालक की पहचान उमर उन नबी के रूप में हुई, जो पुलवामा जिले के निवासी थे और फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर थे।

 

यह भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: एक धमाका जिसने राजधानी को हिला दिया, 10 की मौत, देशभर में हाई अलर्ट! 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल