Dharmendra news: हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और ‘हीमैन’ कहलाने वाले धर्मेंद्र हाल ही में अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। परिवार भी बेहद चिंतित था।
धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ, घर वापसी से खुशियों की लहर
लेकिन अब बड़ी राहत की खबर सामने आई है, धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। जैसे ही उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी बाहर आई, फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और दुआओं की बाढ़ ला दी।
Dharmendra news: देओल परिवार में लौटी रौनक
घर वापसी के साथ ही देओल परिवार के बीच फिर से खुशियों का माहौल लौट आया है। सनी देओल और बॉबी देओल लगातार अस्पताल आ-जा रहे थे और अब पिता को स्वस्थ देख परिवार के चेहरों पर सुकून है। परिवार के करीबियों का कहना है कि धर्मेंद्र की ऊर्जा और मुस्कान आज भी पहले की तरह कमाल की है, और उनकी रिकवरी सबके लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
90वें जन्मदिन की तैयारियों में तेजी
इस बीच, धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन (8 दिसंबर) को लेकर भी तैयारियाँ तेज हो चुकी हैं। इस बार जन्मदिन को बेहद खास और फैमिली-फोकस्ड रखने की प्लानिंग है। बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी एक स्पेशल फैमिली गेट-टुगेदर आयोजित करने की तैयारी में हैं, जिसमें सिर्फ बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।
Dharmendra news: ईशा देओल का खास प्लान
उधर, ईशा देओल ने भी पिता की सेहत सुधरने के बाद इस जश्न को और खास बनाने की इच्छा जताई है।
डबल खुशी, रिकवरी भी, बर्थडे भी
कुल मिलाकर, देओल परिवार के घर इस वक्त डबल खुशी है: एक, धर्मेंद्र के स्वस्थ होकर लौटने की, और दूसरी, उनके भव्य 90वें जन्मदिन जश्न की तैयारी की।
Dharmendra news: फैन्स की उत्सुकता चरम पर
फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनका पसंदीदा ‘हीमैन’ इस खास मौके पर कैसे नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: राकेश बेदी फेक न्यूज पर भड़के







