Home » उत्तर प्रदेश » Saharanpur News: शादी के 18 दिन बाद गहने-नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन, 60 हजार में कोलकाता से ब्याह कर लाया था दुल्हा

Saharanpur News: शादी के 18 दिन बाद गहने-नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन, 60 हजार में कोलकाता से ब्याह कर लाया था दुल्हा

Saharanpur news

Saharanpur News: सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के पटनी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 18 दिन पहले बड़े अरमानों के साथ आई दुल्हन अचानक गहने, करीब 60 हजार रुपये नकद और घर का भरोसा लेकर फरार हो गई। परिवार का आरोप है कि यह पूरा मामला शादी के नाम पर रची गई ठगी का हिस्सा है।

कोलकाता से हुई थी शादी

पटनी गांव निवासी पवन सैनी के बेटे गौरव सैनी की शादी 26 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित दीवानपुर की रहने वाली मुगली खातून उर्फ पूजा से कराई गई थी। यह रिश्ता गांव के ही युवक सिट्टू ने अपने ससुराल पक्ष से मिलवाया था। आरोप है कि सिट्टू ने शादी तय कराने के बदले गौरव के परिवार से 60 हजार रुपये लिए थे। शादी से पहले वह गौरव को कोलकाता ले गया, जहां पूजा के परिजनों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ।

Saharanpur News: 12 नवंबर को लापता हुई दुल्हन

गौरव के मुताबिक 12 नवंबर को वह सामान लेने चिलकाना गया था, जबकि उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। घर पर पूजा अकेली थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। गौरव का कहना है कि वापस लौटने पर घर का दरवाजा खुला मिला। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और गहने व लगभग 60 हजार रुपये नकद गायब थे। इसके बाद उन्हें समझ आ गया कि दुल्हन घर छोड़कर चली गई है।

संदेह के घेरे में बिचौलिया

गौरव और उसके परिवार ने गांव व आसपास के इलाकों में देर रात तक तलाश की, लेकिन पूजा का कोई पता नहीं चला। इसके बाद गांव वालों ने भी मदद की। संदेह के आधार पर बिचौलिए सिट्टू और उसके साले मोनू को पकड़कर पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। दोनों ने सिर्फ इतना कहा कि वे “दुल्हन और पैसा वापस दिलाने की कोशिश करेंगे”। पूजा के मायके में फोन लगाया गया, लेकिन मोबाइल बंद मिला।

Saharanpur News: पुलिस ने की जांच शुरू

पीड़ित परिवार ने चिलकाना थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस का कहना है कि मामला शादी के नाम पर ठगी का प्रतीत होता है और हर एंगल से जांच की जा रही है। गौरव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने भरोसा किया, रिश्ते के लिए पैसे भी दिए। अब गांव में किस मुंह से जाऊं? जिंदगी भर का मजाक बनकर रह गया है।

ये भी पढ़े… BJP MLA: विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले- ‘गाय काटने वाले की गर्दन काट दो…’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल