Home » स्पोर्ट्स » WI Series Shock: डैरिल मिशेल अचानक सीरीज से बाहर – टीम में हलचल तेज

WI Series Shock: डैरिल मिशेल अचानक सीरीज से बाहर – टीम में हलचल तेज

WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़

WI Series Shock: इन दिनों वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मुकाबला चल रहा है। इस सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है और न्यूजीलैंड ने सात रन से इस मुकाबले में जीत को अपने नाम दर्ज किया। लेकिन दूसरा मैच शुरू होने से पूर्व टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़
WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़

हेनरी निकोल्स की टीम में एंट्री

आपको बता दें, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज क्रिकेटर डैरिल मिशेल वन डे सीरीज के दूसरे मैच से पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब मिशेल की जगह पर इस सीरीज के बचे हुए मुकाबले हेनरी निकोल्स द्वारा खेले जायेंगें। यह फैसला मिशेल के चोटिल होने की वजह से लिया गया है।

WI Series Shock: कोच रॉब वाल्टर ने क्या कहा?

WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़
WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़

इस पर टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “इंजरी के कारण सीरीज की शुरुआत में ही बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब आप डैरिल की तरह शानदार फॉर्म में हों। इस गर्मी में अब तक वनडे फॉर्मेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए सीरीज के दो अहम मुकाबलों में उनकी कमी खलेगी। अच्छी बात यह है कि उनकी चोट मामूली है। हमें उम्मीद है कि डैरिल टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हेनरी एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह फोर्ड ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत करना अच्छा लगता है। हम जानते हैं कि हेनरी मौका मिलने पर खेलने के लिए तैयार होंगे।”

पहले मैच में मिशेल की शतकीय पारी

WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़
WI Series Shock न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम डैरिल मिशेल इंजरी न्यूज़

WI Series Shock: वन डे सीरीज के पहले मुकाबला हेग्ले ओवल क्राइस्टचर्च खेला गया था। इस मैच में डैरिल मिशेल ने बेहतरीन प्रदर्श किया। बल्लेबाज ने 119 की शतकीय पारी खेली आई 118 गेंदों पर 119 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए डैरिल मिशेल ने 2 छक्के और 12 चौके मारे और इसी बीच उनको जांघ में तकलीफ महसूस हुई। जिसके बाद वह दूसरी पारी ने फील्डिंग के लिए मैदान में भी उतरे।

 

Read More: Ganguly Advice Gambhir: गांगुली की कड़ी नसीहत—“उम्मीद है गंभीर सुन रहे होंगे!”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल