Home » बिहार » BIHAR ELECTION: कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भाजपा का हमला तेज: शहजाद पूनावाला बोले— पार्टी ‘द्विध्रुवीय संकट’ में

BIHAR ELECTION: कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भाजपा का हमला तेज: शहजाद पूनावाला बोले— पार्टी ‘द्विध्रुवीय संकट’ में

BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में उठ रहे सवालों और आरोप-प्रत्यारोप पर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व चुनावी हार के वास्तविक कारणों को स्वीकार करने के बजाय आंतरिक मतभेदों को दबाने में जुटा है।

दो धड़ों में हुई कांग्रेस – पूनावाला

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस इस समय संगठनात्मक रूप से दो धड़ों- नेतृत्व समूह और कार्यकर्ता-नेतृत्व असंतोष में दिख रहा है। “चुनाव परिणामों पर चर्चा करने से पहले ही कांग्रेस अपनी ही पंक्तियों में उठ रही आवाज़ों को संभालने में लग जाती है,” उन्होंने कहा।

BIHAR ELECTION: पूनावाला ने कहा जनता का जनादेश साफ

हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान के बाद विवाद बढ़ गया था, जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव की पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए थे। इसी टिप्पणी को आधार बनाकर भाजपा नेता ने कांग्रेस नेतृत्व पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेता टिकट बंटवारे और रणनीति को लेकर असहमति जता रहे हैं, जबकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुनावी हार का ठोस विश्लेषण करने से बच रहा है। पूनावाला ने दावा किया कि पार्टी की कार्यशैली में “जवाबदेही तय करने को लेकर स्पष्टता नहीं है”, जबकि जनता का जनादेश साफ है।

BIHAR ELECTION: वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करने से दूर कांग्रेस

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस के भीतर कई नेता हाल के चुनावों में विफलता की वजह संगठनात्मक कमियों और गलत प्राथमिकताओं को मान रहे हैं, लेकिन पार्टी इस पर खुलकर चर्चा से बचती है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने बिहार में परिवर्तन और स्थिरता को प्राथमिकता दी, लेकिन कांग्रेस अभी भी स्थिति का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करने से दूर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के भीतर उठ रही आवाज़ें आने वाले समय में पार्टी की रणनीति और नेतृत्व संबंधी बहस को और तेज कर सकती हैं। वहीं भाजपा इन मुद्दों को राजनीतिक बयानबाजी में बदलकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

https://x.com/Shehzad_Ind/status/1990644243489255555?t=dTNDvEINR3UFPTfiRY-fkg&s=19

ये भी पढ़े… Bihar Politics: चार्टेड प्लेन से दिल्ली के लिए उड़े लल्लन और संजय झा : बिहार में नई सरकार में फंसा पेंच

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल